- राज्य शासन ने आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को एसएआई प्रतिनियुक्ति के लिए दी मंजूरी
- राजस्थान में 24 नवम्बर से शुरू होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भी मयंक श्रीवास्तव की अहम भूमिका रहेगी
- बीच वॉलीबॉल,कैनोइंग-कयाकिंग और साइक्लिंग पहली बार शामिल,खो-खो होगा डेमोंस्ट्रेशन इवेंट
- युवा और मानसिक स्वास्थ्य पर बोले आईपीएस मयंक श्रीवास्तव,कहा…फिटनेस और जागरूकता ही युवा भारत की असली ताकत
- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने इंडिया हेल्थ समिट एंड अवार्ड्स 2025 में दिया विशेष संबोधन


नई दिल्ली,27 अक्टूबर 2025। राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क आयुक्त पद से मुक्त किया गया था अब उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार,भारत सरकार ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र भेजते हुए प्रतिनियुक्ति के लिए अनापत्ति मांगी है। राज्य सरकार द्वारा औपचारिक अनुमति दिए जाने के बाद श्रीवास्तव नई जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि उपलब्ध स्रोतों में प्रत्यक्ष रूप से यह विवरण नहीं मिलता कि मयंक श्रीवास्तव का इस आयोजन में कौन-सी विशिष्ट भूमिका है, लेकिन निम्न बातें ध्यान देने योग्य हैंःसूत्रों की मामने तो उन्हें केन्द्रीय स्तर पर खेल-प्रबंधन से जुड़ी जिम्मेदारी (डिप्टी डायरेक्टर जनरल,स्श्चशह्म्ह्लह्य ्रह्वह्लद्धशह्म्द्बह्ल4 शद्घ ढ्ढठ्ठस्रद्बड्ड) भी मिली हुई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे खेल-वित्त, आयोजन, समन्वय या नीति-निर्माण में भूमिका निभा सकते हैं। छत्तीसगढ़ कैडर में उनकी प्रमुख प्रशासनिक जिम्मेदारियाँ उन्हें आयोजन-सम्बंधित लॉजिस्टिक्स, राज्य-स्तरीय समर्थन या खेलप्रशासनिक समन्वय में रख सकती हैं। इसलिए यह कहना उचित होगा कि मयंक श्रीवास्तव का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में समन्वय, नीति-निर्माण या आयोजन व्यवस्थापन में योगदान हो सकता है, विशेषकर खेल मंत्रालय या खेल प्राधिकरण की ओर से।
राजस्थान में 24 नवम्बर से शुरू होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 क्या है- आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव ने बताय की राजस्थान इस साल के अंत में देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय स्तरीय खेल आयोजन की मेज़बानी करेगा। पाँचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (्यढ्ढत्र 2025) का आयोजन 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक राज्य के सात प्रमुख शहरों जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुरमें किया जाएगा। इस बार प्रतियोगिताओं में 23 मेडल स्पोर्ट्स और एक डेमोंस्ट्रेशन स्पोर्ट (खो-खो) शामिल होंगे। आयोजन में देशभर के 5,000 से अधिक विश्वविद्यालय खिलाडि़यों के भाग लेने की संभावना है। इन खेलों का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सहयोग से किया जाएगा।
नई खेल विधाओं की एंट्री : श्री श्रीवास्तव ने कहा की इस बार पहली बार बीच वॉलीबॉल,कैनोइंग और कयाकिंग तथा साइक्लिंग को मेडल स्पोर्ट्स में शामिल किया गया है, जबकि खो-खो एक डेमोंस्ट्रेशन इवेंट के रूप में खेला जाएगा। मेडल स्पोर्ट्स में शामिल प्रमुख खेल हैं तीरंदाजी, एथलेटिक्स,बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग,फेंसिंग,फुटबॉल,हॉकी,जूडो, कबड्डी,मल्लखंब,रग्बी,शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस,टेनिस,वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योगासन, साइक्लिंग,बीच वॉलीबॉल,कैनोइंग और कयाकिंग। उन्होंने ये भी बताय की पूर्वोत्तर भारत में आयोजित पिछले संस्करण में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने खिताब जीता था, जबकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
खेल प्रशासन में नई भूमिका
मयंक श्रीवास्तव का चयन खेल मंत्रालय के अधीन आने वाली स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के रूप में किया गया है। यह पद देशभर में खेल ढांचे और प्रशिक्षण संस्थानों के संचालन से जुड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि श्रीवास्तव की नियुक्ति से खेल प्रबंधन और नीतिगत समन्वय को नया आयाम मिलेगा। वे इससे पहले जनसंपर्क आयुक्त के रूप में राज्य सरकार की जनसंपर्क नीति और मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
राज्य शासन ने जारी किया आदेश
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि श्री मयंक श्रीवास्तव, आईपीएस, जनसंपर्क आयुक्त, को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रस्थान की अनुमति प्रदान की जाती है। जल्द ही उनके स्थान पर नए जनसंपर्क आयुक्त की नियुक्ति किए जाने की संभावना है। इंडिया हेल्थ समिट एंड अवार्ड्स 2025 के दौरान स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (स््रढ्ढ) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल एवं आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव ने युवा और मानसिक स्वास्थ्य – दबाव के युग में संतुलन एवं फिट और स्वस्थ भारत की दिशा में प्रयास विषय पर विशेष संबोधन दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं के सामने मानसिक दबाव और प्रतिस्पर्धा के कई आयाम हैं, जिनसे निपटने के लिए लचीलापन , आत्म-जागरूकता और नियमित फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी है।
स्वस्थ मन और मजबूत शरीर ही सफलता की नींव
मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी दुनिया की सबसे बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है। अगर हम इस पीढ़ी को मानसिक रूप से सशक्त और शारीरिक रूप से फिट बना पाए तो यह न केवल हमारे समाज बल्कि देश की प्रगति की असली ऊर्जा बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को अब केवल चिकित्सकीय मुद्दा नहीं बल्कि व्यक्तिगत अनुशासन और सामाजिक समर्थन का हिस्सा मानना चाहिए।
खेल और फिटनेस को शिक्षा के समान दर्जा देने की जरूरत
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अपनी भूमिका के संदर्भ में श्रीवास्तव ने कहा कि अब समय आ गया है जब खेल और फिटनेस को शिक्षा के समान महत्व दिया जाए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि खेलों के माध्यम से युवा न केवल शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं बल्कि अनुशासन,टीमवर्क और मानसिक सहनशीलता जैसी अमूल्य क्षमताएँ भी विकसित करते हैं।
युवाओं को दिया संदेश
अपने भाषण के अंत में श्रीवास्तव ने युवाओं से आह्वान किया कि वे हर दिन कम से कम 30 मिनट खुद के लिए फिटनेस,ध्यान या किसी रचनात्मक गतिविधिके लिए ज़रूर निकालें। उन्होंने कहा कि आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करना कमजोरी नहीं, बल्कि जागरूकता की निशानी है।
खेलो इंडिया योजना के बारे में…
खेलो इंडिया योजना युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की प्रमुख केंद्रीय क्षेत्र योजना है,जो देशभर में खेल प्रतिभाओं की पहचान और उनके विकास का मंच प्रदान करती है।
अब तक इस योजना के तहत 20 संस्करणों
का आयोजन किया जा चुका है…
– 7 खेलो इंडिया यूथ गेम्स
– 4 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
– 5 खेलो इंडिया विंटर गेम्स
– 2 खेलो इंडिया पैरा गेम्स
– 1 खेलो इंडिया बीच गेम्स
– 1 खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल
मुख्य जानकारी एक नज़र में
द्द तारीखेंः 24 नवम्बर – 5 दिसम्बर 2025
– स्थानः जयपुर,अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर
– खिलाड़ीः लगभग 5,000
– स्पोर्ट्सः 23 मेडल + 1 डेमोंस्ट्रेशन
– डेमोंस्ट्रेशन इवेंटः खो-खो
– नई एंट्रीः साइक्लिंग, बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कयाकिंग
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur