-संवाददाता-
कोरबा,217 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।
कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 अमरिया पारा में सांड के हमले से एक 12 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे प्राथमिक उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय छात्र अक्षय कुमार श्रीवास घर से ट्यूशन जा रहा था, तब रास्ते में एक सांड ने अचानक उस पर हमला कर दिया। सांड ने उसे सींग से उठाकर विद्यालय के बैग सहित पटक दिया। अक्षय की चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसकी जान बचाई। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। छात्र के परिजन ने बताया कि अक्षय के पेट के निचले हिस्से में सांड के सींग से गंभीर चोट आई है, फिलहाल चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर बताई है और शल्य चिकित्सा करने की बात कही है। अक्षय अमरिया पारा स्थित वीनस पब्लिक स्कूल का छात्र है। बताते चले की कोरबा में यह आवारा सांडों के हमले की कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी शहर के बाजारों और अन्य स्थानों पर मवेशियों के हमले से कई लोगों की मृत्यु तक हो चुकी है। वार्ड नंबर 14 के पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद पति टीकम राठौर ने बताया कि शहर में आवारा मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिस पर नगर निगम को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। पहले कुछ कार्यवाही की भी गई पर अब सिर्फ खानापूर्ति किए जाने से,क्षेत्र मे आवारा मवेसियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur