-संवाददाता-
एमसीबी 27 अक्टूबर 2025
(घटती-घटना)।
रजत जयंती वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में उद्योग विभाग के अंतर्गत स्टार्टअप छत्तीसगढ़ द्वारा नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन-2025 स्टार्टअप पिचेस एवं अवॉर्ड्स इवेंट का शुभारंभ किया गया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के महाविद्यालयों, आईटीआई, लाइवलीहुड कॉलेजों, संकाय सदस्यों, नवाचार क्लबों, अनुसंधान एवं विकास केन्द्रों, संस्थागत इनक्यूबेटरों तथा स्किल सेंटरों के विद्यार्थियों और नवप्रवर्तकों को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करना है, ताकि वे अपने अभिनव विचारों को वास्तविक स्वरूप दे सकें। राज्यव्यापी स्तर पर आयोजित होने वाले इस छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन-2025 में कुल 10 संभावनाशील विचारों और 10 अभिनव स्टार्टअप्स का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को राज्योत्सव में आयोजित डेमो डे-पिचिंग इवेंट में अपनी अंतिम प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। मूल्यांकन के आधार पर शीर्ष 5 छात्र विचारों एवं शीर्ष 5 स्टार्टअप्स को सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं को 51,000 रुपए तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। आगे के विकास के लिए मेन्टॉरशिप, राज्योत्सव मंच पर सम्मान और राज्योत्सव प्रदर्शनी मंडप में अपने उत्पादों/सेवाओं के प्रदर्शन का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। ऑनलाइन पंजीकरण हेतु पोर्टल पर 29 अक्टूबर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। स्टार्टअप छत्तीसगढ़ का यह अभिनव प्रयास राज्य के युवाओं में नवाचार, उद्यमिता और समावेशी भागीदारी को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल सिद्ध होगा, जो छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और नवाचारमय राज्य बनाने की ओर अग्रसर करेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur