Breaking News

अम्बिकापुर@दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार…

Share


थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही
आरोपी द्वारा पीडि़ता कों शादी का झांसा देकर कारित की गई थीं घटना

-संवाददाता-
अम्बिकापुर,27 अक्टूबर 2025
(घटती-घटना)।

मामले में बताया गया कि प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि ग्राम नागम पसेना रिरी थाना लुण्ड्रा लीलाधर यादव द्वारा प्रार्थिया को शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया है और अब शादी करने से इंकार कर रहा है,मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव मे मामले मे बिना नंबरी अपराध क्रमांक 0/25 धारा 64(2)(एम) बी.एन.एस. का कायम कर घटना थाना क्षेत्र थाना लुण्ड्रा का होने से नंबरी हेतु बिना नंबरी अपराध नालसी प्राप्त होने पर थाना लुन्ड्रा मे नंबरी अपराध 202/25 कायम कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था,आरोपी घटना दिनांक पश्चात लगातार फरार चल रहा था,पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी लीलाधर यादव को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम लीलाधर यादव आत्मज तेजू राम यादव उम्र 57 वर्ष साकिन रीरी थाना लुन्ड्रा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक इबनुल खान, संजय, बीरेंद्र सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply