7 फरवरी तक पूरा होगा,अगले साल चुनाव वाले बंगाल में एसआईआर,लेकिन असम में नहीं
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2025। देश में मतदाता सूची की पारदर्शिता और प्रामाणिकता बढ़ाने की दिशा में चुनाव आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है। विशेष इंटेंसिव रिवीजन का दूसरा चरण अब 12 राज्यों में लागू किया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की और बताया कि आज रात से इन राज्यों में वोटर लिस्ट फ्रीज कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एसआईआरके तहत मतदाता सूची का अपडेशन, त्रुटि सुधार और नए योग्य मतदाताओं के नाम शामिल किए जाएंगे। यह काम राज्यों के चुनाव आयोगों और जिला निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में किया जाएगा। ज्ञानेश कुमार ने बताया कि एसआईआरकी शुरुआत बिहार से की गई थी और वहां यह पूरी तरह सफल रही। उन्होंने कहा कि बिहार में इस प्रोसेस पर जीरो शिकायतें मिलीं। मैं छठ पर्व के अवसर पर बिहार के 7.5 करोड़ मतदाताओं को नमन करता हूँ। आयोग ने सभी 36 राज्य चुनाव आयुक्तों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ दो दौर की बैठकें कीं।
चुनाव आयोग ने बताया…असम में अभी नहीं होगा एसआईआर
चुनाव आयोग ने कहा कि असम में नागरिकता से जुड़े नियम थोड़े अलग है,इसलिए वहां एसआईआर प्रक्रिया अलग तरीके से चलेगी। असम में नागरिकता को लेकर अलग कानून हैं। वहां एनआरसी लागू है। यह भी असम में एसआईआर को फिलहाल के लिए टालने का एक कारण है।
21 साल पहले किया गया था आखिरी एसआईआर
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि देश में 21 साल पहले आखिरी विशेष गहन पुनरीक्षण किया गया था। उन्होंने बताया कि एसआईआर में सभी योग्य मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और अयोग्य मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर किया जाएगा। सीईसी ने आगे कहा कि चुनावों से पहले एसआईआर किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी है।
12 राज्यों में एसआईआर
अंडमान निकोबार,छत्तीसगढ़,गोवा,गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी,राजस्थान, तमिलनाडु,उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल
एसआईआर वाले राज्यों में विधानसभा चुनाव
– 2026ः पश्चिम बंगाल,केरल, तमिलनाडु,पुडुचेरी
– 2027ः गोवा, गुजरात, उत्तर प्रदेश
– 2028ः छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान। अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप में विधानसभा नहीं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा…
बिहार में एसआईआर कामयाब रहा
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि नतीजा सबके सामने है। बिहार में एसआईआर कामयाब रहा। दूसरे फेज में 12 राज्यों और यूटी की वोटर लिस्ट अपडेट करेंगे।
छत्तीसगढ़ में बिहार की तरह होगा एसआईआर सर्वें
प्रदेश में 2.80 करोड़ वोटर्स, 28 अक्टूबर से शुरू होगा सर्वे
छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में अब बिहार की तर्ज पर विशेष इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) सर्वे होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि आज रात से ही वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी। एसआईआर आज से शुरू हो जाएगा। इस प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा। नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और वोटर लिस्ट में सामने आने वाली गलतियों को सुधारा जाएगा। बीएलओ हर घर में तीन बार जाएंगे। जरूरत पड़ने पर दस्तावेज मांगे जाएंगे, फिर मिलान किया जाएगा। एसआईआर सर्वे के तहत राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश के कलेक्टर्स ने टॉप-टेबल एक्सरसाइज (पुरानी और वर्तमान लिस्ट का मिलान) प्रक्रिया पहले कराई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त आगे की प्रक्रिया करेगा। छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 80 लाख वोटर्स हैं।
1 जनवरी 2025 के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2.11 करोड़ वोटर्स : छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने 1 जनवरी 2025 की तिथि में प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 11 लाख 5 हजार 391 बताई थी। इनमें 1 करोड़ 4 लाख 27 हजार 842 पुरुष मतदाता, एक करोड़ 6 लाख 76 हजार 821 महिला मतदाता और 728 तृतीय जेंडर मतदाता शामिल हैं। राज्य में निर्वाचकों का लिंगानुपात 1024 है।
टेबल टॉप एक्सरसाइज हो चुकी छत्तीसगढ़ में : राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि, एसआईआर को लेकर छत्तीसगढ़ में टेबल टॉप एक्सरसाइज (पुरानी और वर्तमान लिस्ट का मिलान) हो चुकी है। निर्वाचन आयोग से आदेश आते ही इसे राज्य के सभी जिलों में एक साथ लागू किया जाएगा। राज्य के अधिकारियों ने सर्वे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि देश में 21 साल पहले आखिरी विशेष गहन पुनरीक्षण किया गया था। उन्होंने बताया कि एसआईआर में सभी योग्य मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और अयोग्य मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर किया जाएगा। सीईसी ने आगे कहा कि चुनावों से पहले एसआईआर किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur