रायपुर@छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार,नई प्रतिमा की गई स्थापित

Share


रायपुर,207 अक्टूबर 2025। रविवार को वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सारंगढ़ निवासी मनोज कुमार सतनामी के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने सारंगढ़ में आरोपी के परिजनों से संपर्क कर आवश्यक जानकारी जुटाई है।
सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू ने बताया कि आरोपी को राम मंदिर क्षेत्र के आसपास कई बार देखा गया था। पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और सुराग मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। अब तक मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।
वहीं, मूर्ति खंडित होने की घटना के बाद शहर में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी,जिसे पुलिस ने तुरंत नियंत्रित किया। रायपुर के वीआईपी चौक में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति जिसे रविवार को असामाजिक तत्व ने खंडित कर दिया था, उसे आज पुनः स्थापित कर दिया गया है। मूर्ति खंडित होने की घटना के बाद पूरे शहर में रोष का माहौल बन गया था। छत्तीसगढि़या क्रांति सेनानी संगठन के सदस्यों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की थी।


Share

Check Also

खड़गवां@जनपद पंचायत खड़गवां में निर्माण कार्यों के दस्तावेजों में चल रहा है गोलमाल का खेल

Share जनपद पंचायत खड़गवां में विभागीय लिपिक और अधिकारी के सह पर हो रही है …

Leave a Reply