Breaking News

रायपुर@सगे-भाइयों ने युवक पर चाकू से किया हमला,एक नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

Share


रायपुर,27 अक्टूबर 2025। रायपुर में 3 महीने पहले मारपीट का बदला लेने के लिए नाबालिग समेत पांच आरोपियों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 3 चाकू और घटना में इस्तेमाल चारपहिया वाहन जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार, पीडि़त गोपाल निर्मलकर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 26 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे वह कपूर होटल के पास अपनी स्कूटी पर बैठा था। तभी जय नेताम, उसका भाई ओमप्रकाश नेताम और उनके साथी सफेद रंग की कार में वहां पहुंचे और चाकू से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया।पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 3 महीने पहले की पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 109, 3(5) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply