रायपुर@डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मइया की पूजा

Share


रायपुर, 27 अक्टूबर 2025। देशभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर,बिलासपुर,भिलाई,दुर्ग और अन्य शहरों के छठ घाटों पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। रायपुर के महादेव घाट पर दीप जलाकर छठी मैया की पूजा की गई। वाराणसी से आए पुजारियों ने खारुन मैया की भव्य आरती की। वहीं अंबिकापुर के पैलेस छठ घाट पर छठ व्रती सूर्य की आराधना कर रही हैं। साथ ही रायगढ़ में वित्तमंत्री ओपी चौधरी और महापौर जीवर्धन चौहान ने भी छठ घाट पहुंचकर पूजा अर्चना की। वहीं बिलासपुर में घाटों को लाइटिंग से सजाया गया है। अरपा नदी के छठघाट में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है। बिलासपुर में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा और एनडीए को छठी मैया का आशीर्वाद मिलेगा। मंत्री ने अरपा छठ घाट पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और जीत की कामना की। बिलासपुर में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा और एनडीए को छठी मैया का आशीर्वाद मिलेगा। मंत्री ने अरपा छठ घाट पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और जीत की कामना की।
बिलासपुर में छठ घाट पर आस्था का सैलाब
व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया…

बिलासपुर के पाटलीपुत्र संस्कृति विकास मंच छठ घाट के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार दास ने बताया कि व्रती महिलाओं ने विधि-विधान के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह पर्व आस्था,अनुशासन और आत्मसंयम का प्रतीक है,जिसमें महिलाएं परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना करती हैं। डॉ. दास ने विश्वास जताया कि छठी मैया व्रतियों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी। प्रदेश में खुशहाली का वातावरण बनाए रखेंगी। घाट पर भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत माहौल देखकर हर कोई इस अनोखी परंपरा की पवित्रता में डूबा नजर आया।
रायपुर के महादेव घाट
पर छठ महापर्व का उत्सव

रायपुर के महादेव घाट पर छठ महापर्व का उत्सव देखने लायक होता है। डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हुए घाट पर भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। व्रती महिलाओं ने ठेकुआ, फल और प्रसाद से सजी बांस की टोकरियों में सूर्य देव की पूजा की। छठी मैया की विशेष पूजा के चलते घाट पर सुरक्षा और सफाई के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस वर्ष महादेव घाट की खास बात यह है कि वाराणसी से आए 11 पुरोहित संध्या आरती और पूजा अनुष्ठान कर रहे हैं, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और आध्यात्मिकता का अनूठा स्पर्श फैल रहा है।
भिलाई में छठ घाट पर सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचीं व्रती
भिलाई में छठ घाट पर बड़ी संख्या में महिलाएं सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंची। इस दौरान विधि विधान से पूजा अर्चना की। बीजेपी के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पांडेय भी शामिल हुए।
प्रेम प्रकाश पांडेय ने छठ घाट पहुंचकर पूजा अर्चना की
भिलाई में बीजेपी के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पांडेय ने छठ पूजा के पावन अवसर पर श्रद्धा के साथ घाट पहुंचकर सूर्य उपासना की। व्रती महिलाओं से आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन में शामिल लोगों को शुभकामनाएं दीं।


Share

Check Also

राजपुर@पास्को एक्ट के दो अलग-अलग मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share पहला मामला पुलिस ने नाबालिक लड़की को,धमकी देकर दूसरे जिले लेजाकर हवस का शिकार …

Leave a Reply