Breaking News

कोरिया@विधायक भईयालाल के प्रयासों से नर्सिंग कॉलेज भवन निर्माण को मिली 8 करोड़ 68 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

Share


-संवाददाता-
कोरिया,26 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।

बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाडे की मांग के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की एक और महत्वपूर्ण घोषणा को राज्य सरकार ने मूर्त रूप दे दिया है। राज्य बजट में शामिल 9 नवीन नर्सिंग महाविद्यालयों के भवन निर्माण कार्य के लिए 78 करोड़ 15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। विधायक भईयालाल राजवाडे की पहल के बाद बैकुण्ठपुर में भी नया नर्सिंग कॉलेज स्थापित किया जाएगा बैकुण्ठपुर में भवन निर्माण के लिए 8 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारा उदेश्य है कि प्रदेश के हर युवा को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा मिले और हर जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कुशल मानव संसाधन तैयार हो। उन्होंने कहा कि 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदेश के स्वस्थ्य शिक्षा क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ेगी स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य शिक्षा को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा के साथ रोजगार और आत्मनिर्भरता के बेहतर अवसर मिलेंगे। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों को प्राथमिकता दे रही है।

9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए 78 करोड़ 15 लाख रुपए की स्वीकृति इस बात का प्रतीक है कि सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए अवसर सृजन और सेवा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। इस निर्णय से कोरिया जिले सहित प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा प्राप्त होगी और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार होंगे।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@रायसोनी मेमोरियल सरगुजा संभाग स्तरीय रेपिड शतरंज प्रतियोगिता, विधायक भईयालाल राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में गरिमामय समापन

Share ओपन वर्ग में सिद्धार्थ बने ओपन आल चैंपियन,यीज्नांश,फरहीन,अंशुमन,नव्या,अक्षत,अंशा,अहान ने जीता अपने अपने वर्ग का …

Leave a Reply