Breaking News

बैकुंठपुर@रायसोनी मेमोरियल सरगुजा संभाग स्तरीय रेपिड शतरंज प्रतियोगिता, विधायक भईयालाल राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में गरिमामय समापन

Share


ओपन वर्ग में सिद्धार्थ बने ओपन आल चैंपियन,यीज्नांश,फरहीन,अंशुमन,नव्या,अक्षत,अंशा,अहान ने जीता अपने अपने वर्ग का खिताब
-संवाददाता-
बैकुंठपुर,26 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।
जी एच आर राय सोनी स्पोर्ट्स एन्ड कल्चरल फाउंडेशन एवं कल्पना प्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित,छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त कोरिया जि़ला शतरंज संघ के तत्वावधान में 24 अक्टूबर को एक दिवसीय सरगुजा संभाग स्तरीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन बैकुण्ठपुर के मानस भवन में किया गया उक्त स्पर्धा में 51 हज़ार के नगद इनाम के अलावा मेडल शील्ड और ट्रॉफी वितरित किया गया,पुरस्कार वितरण समापन समारोह, बैकुण्ठपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भईयालाल राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य तथा नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी सरोज वैष्णव के साथ कोरिया जि़ला शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,आईसेक्ट कालेज के प्रबंधक नरेश सोनी ,शगुफ्ता खानम मंच पर उपस्थित रहे,अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने इस आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में कोरिया जि़ला शतरंज संघ को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और समस्त खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष ने आयोजन की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजन के लिए सहयोग देने का भरोसा दिया,स्पर्धा में सरगुजा,बलरामपुर,कोरिया,मनेंद्रगढ़,सूरजपुर एवं जशपुर जिले के कुल 117 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया, जिसमे 19 खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग होल्डर थे,अंतर्राष्ट्रीय स्विस लीग पद्धति से उक्त स्पर्धा 8 चक्रो में सम्पन्न हुई, इस स्पर्धा में 6 वर्ष से लेकर 70 वर्ष आयु समूह के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। कोरिया जि़ला शतरंज के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि हमारा संघ पिछले दो वर्षों में लगभग 1 दर्जन से ज़्यादा सरगुजा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कर चुका है,हमारी सक्रियता जि़ले में लगातार बनी हुई है ,उन्होंने कहा कि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में हम लगातार इस क्षेत्र में प्रतियोगितायें आयोजित कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले फरवरी माह में बैकुण्ठपुर में अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन के लिए प्रयास कर रहे है । अंत मे मुख्य अतिथि महोदय के करकमलों से विजेता खिलाडि़यों को नगद पुरस्कार,मेडल ट्राफी, शील्ड देकर सम्मानित किया गया,

स्पर्धा के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे।
टूर्नामेंट को सफल बनाने वाले : टूर्नामेंट को सफल करने में चीफ ऑर्बिटर शेष रतन जायसवाल के साथ अंजुम, रविशंकर,योगेंद्र गुप्ता,बी मनियन,सुनीता राजवाड़े कोरिया शतरंज संघ के टूर्नामेंट डायरेक्टर अब्दुल शमीम,शगुफ्ता खानम, आशीष गुप्ता, संवर्त कुमार रूप,आनंद कुमार तिवारी,असगर इमाम,परवेज अंसारी की सक्रिय भूमिका रही।

सम्पूर्ण स्पर्धा का संचालन कोरिया शतरंज संघ के योगेश गुप्ता ने कुशलता पूर्वक किया।
ओपन वर्ग
प्रथम – सिद्धार्थ अम्बष्ट (सरगुजा)
दूसरा – अजय कुमार गुप्ता (कोरिया)
तीसरा – परवेज अंसारी (कोरिया)
चौथा – हसनैन अली (कोरिया)
पांचवा- गौतम केशरी (सरगुजा)
छठवाँ – शिवहरी (कोरिया)
सातवां – अभिषेक राजवाड़े (सूरजपुर)
आठवाँ राशिद रशीद (कोरिया)
नौंवा – अनीश अंसारी(सरगुजा)
दसवाँ – उदित नारायण चक्रधारी (कोरिया)
अंडर 17 बालक वर्ग
प्रथम – ईजनांश गुप्ता (सरगुजा)
दूसरा – यश कुमार गुप्ता (सरगुजा)
तीसरा – रोहन गुप्ता (सरगुजा)
चौथा – वरुण सोनी(सरगुजा)
अंडर 17 बालिका वर्ग
प्रथम – फरहीन खान (कोरिया)
दूसरा – मेधांशी तिर्की (सरगुजा)
तीसरा – सुरभि राय (सरगुजा)
चौथा – स्नेहा गुप्ता (सरगुजा)
अंडर 13 बालक वर्ग
प्रथम – अंशुमन सहाय (सरगुजा)
दूसरा – हिमानिश तिर्की (सरगुजा)
तीसरा – हर्षित गुप्ता (कोरिया)
चौथा – विशेष जे एस राजवाड़े (सूरजपुर)
अंडर 13 बालिका वर्ग
प्रथम – नव्या सिंह (बलरामपुर)
दूसरा – अनन्या रॉय (सूरजपुर)
तीसरा – वेदिका शर्मा (कोरिया)
चौथा – आयशा बानों (एम सी बी )
अंडर 9 बालक वर्ग
प्रथम – अक्षत राज डांगरे (सरगुजा)
दूसरा – अक्षत पाठक (कोरिया)
तीसरा – आरव पाण्डेय (सरगुजा)
अंडर 9 बालिका वर्ग
प्रथम – अंशा फातिमा (कोरिया)
अंडर 7 बालक वर्ग
प्रथम – अहान गुप्ता(कोरिया)
दूसरा – वेदान्त चौरसिया (सूरजपुर)
बेस्ट वेटरन
प्रथम – देवेंद्र कुमार (कोरिया)
दूसरा – राजेश कुमार मिश्रा (एम. सी.बी)
बेस्ट महिला
प्रथम – कशिश सिन्हा(सरगुजा)
दूसरा – सृष्टि राय (सरगुजा)


Share

Check Also

कोरिया@विधायक भईयालाल के प्रयासों से नर्सिंग कॉलेज भवन निर्माण को मिली 8 करोड़ 68 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

Share -संवाददाता-कोरिया,26 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाडे की मांग के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply