Breaking News

मनेंद्रगढ़@जनकपुर पुलिस की कार्यवाहीःमध्यप्रदेश सीमा से आ रहे दो नशे के सौदागर कफ सिरप के साथ गिरफ्तार

Share


-संवाददाता-
मनेंद्रगढ़/जनकपुर,26 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।
जिले की जनकपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो तस्करों को प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्य प्रदेश की सीमा से मोटरसाइकिल पर प्रतिबंधित ओनरेक्स कफ सिरप की खेप ला रहे थे,तभी कैलाश मंदिर घाट के पास पुलिस की घेराबंदी में फंस गए। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जनकपुर पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर त्वरित एक्शन लिया। जनकपुर के रहने वाले दो शातिर नशे के सौदागरों को उस वक्त धर दबोचा गया,जब वे सीमावर्ती क्षेत्र से नशीली कफ सिरप लेकर गांव-गांव सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके पास से 8 नग प्रतिबंधित सिरप जब्त कर क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार की कमर तोड़ दी है।
ऑपरेशन की पूरी कहानी
थाना जनकपुर में सूचना मिली थी कि ग्राम भरतपुर निवासी अंकित शर्मा उर्फ अंकुश (25 वर्ष) और उसका साथी निशांत सिंह (25 वर्ष,निवासी जनकपुर) कोरेक्स सिरप की तस्करी करते हैं। जानकारी के अनुसार,दोनों मध्य प्रदेश सीमावर्ती क्षेत्र से बनास नदी होते हुए कैलाश मंदिर घाट के रास्ते देवगढ होते हुए भरतपुर आ रहे थे। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी एमसीबी द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए। आर.के. मिश्रा एस.डी.ओ.पी. भरतपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकपुर ओ.पी. दुबे ने टीम गठित कर कैलाश मंदिर घाट डोंगरीटोला के पास घेरा बंदी की।
जेल भेजे गए दोनों आरोपी : मोटरसाइकिल में आ रहे संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई,जिसमें उन्होंने अपना नाम अंकित शर्मा उर्फ अंकुश और निशांत सिंह बताया। नियमानुसार,दोनों के कब्जे से नशीली विंग्स बायोटेक ओनरेक्स कफ सिरप की कुल 08 नग बोतलें जब्त की गईं। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई को सफल बनाने में स.उ.नि. दिनेश चौहान,प्र.आ संदीप बागीस,प्र.आर. संजय कुमार पाण्डेय,प्र. आर. मदन लाल राजवाडे,आर. सूर्यपाल सिंह और सहायक आरक्षक विष्णु यादव की भूमिका रही।


Share

Check Also

कोरिया@विधायक भईयालाल के प्रयासों से नर्सिंग कॉलेज भवन निर्माण को मिली 8 करोड़ 68 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

Share -संवाददाता-कोरिया,26 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाडे की मांग के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply