शिकायत जांच में होती है देरी नहीं होती समय पर जांच शिकायतकर्ता अपनी शिकायत जांच का करते हैं महिनों इंतजार आखिर क्यों ?
जनपद पंचायत में नवपदस्थ अधिकारियों के पदस्थापना के बाद से भ्रष्टाचार को मिला है बढ़वा,आखिर क्यों नहीं होती शिकायत पर कार्यवाही ?
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,26 सितम्बर 2025 (घटती-घटना) ग्राम पंचायत सिंघत निर्माण कार्य पर रोक लगाने की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को बंशीलाल सिंह ने किया है कि शिव चंदर सिंह के द्वारा सांसद मद से कम्पयूटर भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति कराकर स्व मेहीलाल के पटे की भूमि पर खसरा नंबर -28 पर भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है कि अनुचित रूप से सही नहीं किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत में ये भी उल्लेख किया है कि कार्य स्वीकृति के समय जो दस्तावेज खसरा 24 नंबर एवं ग्राम पंचायत का प्रस्ताव आदि लगाया गया है और उस स्थल पर भवन का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। और भवन निर्माण कार्य बंशीलाल सिंह के चाचा के पटे की भूमि खसरा नंबर 28 पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस तरह ग्राम पंचायत सिंघम में उक्त कार्य शिव चंदर सिंह के द्वारा कराया जा रहा है जिस पर रोक लगाने की मांग की है। जिसका पत्र जनपद पंचायत खड़गवां के सीईओ को भी दिया गया है। क्या इस भवन का ले आउट देने वाले इंजीनियर और अधिकारियों के द्वारा भवन निर्माण स्थल के दस्तावेजों का अवलोकन करने के पश्चात ही लेआउट करना चाहिए मगर इस जनपद पंचायत खड़गवां में निर्माण कराने वाले की सुविधा का ज्यादा ध्यान दिया जाता है जिसके कारण गरीब किसान हो रहे हैं परेशान सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सिघत ग्राम पंचायत में कई बड़े घोटाले हुए हैं और जनपद पंचायत खड़गवां के सीईओ ने उसकी जांच भी कराई मगर कार्यवाही का कुछ पता नहीं चला कि क्या हुआ या आदान प्रदान में ही निपट गया ऐसा खेल इस जनपद पंचायत खड़गवां में बड़े जोरों पर चल रहा है क्या इस शिकायतकर्ता गरीब को जनपद पंचायत खड़गवां के सीईओ न्याय दिलाने में सफल होंगे या सिर्फ शिकायत रदी कि टोकरी में सेवा देगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur