Breaking News

जगदलपुर@सोता रहा सिस्टम,सड़क सुधारने ग्रामीण आए आगे

Share


अफसरों की निष्कि्रयता को मालगांव की जनता ने मारा तमाचा,श्रमदान से खुद दुरुस्त की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क


जगदलपुर,26 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित बकावंड ब्लॉक की मालगांव मेन रोड लंबे समय से बदहाल थी। जगह-जगह बने गड्ढों के कारण राहगीरों को भारी परेशानी हो रही थी, किंतु संबंधित अधिकारी और विभाग चुप्पी साधे बैठे रहे। अंततः पूर्व जनपद सदस्य भोलानाथ नाग के नेतृत्व में ग्रामीणों और युवाओं ने आगे बढ़कर सड़क के गड्ढों को स्वयं भरने का कार्य किया। यह कार्य पूर्णतः सामूहिक श्रमदान के माध्यम से किया गया। ग्रामीणों ने न केवल मेहनत की,बल्कि आवश्यक सामग्री का भी योगदान दिया। इस श्रमदान अभियान में लक्ष्मी नारायण सेठिया,लछिम कश्यप,देवेंद्र सेठिया,चरण सेठिया,खेमेश्वर आचार्य,महेंद्र कुमार,दशरथ सेठिया,तबीर सेठिया और गौतम मलिक सहित कई ग्रामीण सक्रिय रूप से शामिल रहे। भोलानाथ नाग ने कहा कि जब अधिकारी निष्कि्रय हो जाते हैं,तो जनता को ही आगे आना पड़ता है। हमने मिलकर यह कार्य किया ताकि लोगों को राहत मिले और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रयास से सड़क की स्थिति में काफी सुधार आया है और आवागमन सुगम हो गया है।
साथ ही प्रशासन से मांग की गई है कि सड़क की स्थायी मरम्मत जल्द कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने। इस जनसहयोगी पहल की पूरे क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। लोग इसे जनजागृति, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरक उदाहरण बता रहे हैं


Share

Check Also

कोरिया@विधायक भईयालाल के प्रयासों से नर्सिंग कॉलेज भवन निर्माण को मिली 8 करोड़ 68 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

Share -संवाददाता-कोरिया,26 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाडे की मांग के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply