सीएम बोले…आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा…मचा सियासी घमासान
रायपुर,26 अक्टूबर 2025 । राज्योत्सव से ठीक पहले राजधानी रायपुर में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर के पास लगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने देर रात खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया और लोग गुस्से में सड़क पर उतर आए। प्रतिमा के सिर टूटे होने की खबर फैलते ही छत्तीसगढि़या क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इस घटना को छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति पर हमला बताते हुए जोरदार नारेबाजी की और वीआईपी चौक पर विरोध-प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू ने बताया कि पुलिस ने स्वतःसंज्ञान लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईटीएमएस के जरिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
सीएम साय बोले…आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
वहीं,इस घटना को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों के नेताओं ने घटना की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय कृत्य है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को
तोड़ना जनता का अपमान…भूपेश बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थापना की रजत जयंती पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ दी गई। राजधानी रायपुर के ङ्कढ्ढक्क रोड स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़ा जाना जनता का अपमान है। हर एक छत्तीसगढि़या बेहद ग़ुस्से में है. यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। कहीं यह शासन-प्रशासन के कार्यक्रमों से छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीरों को हटाने वाली भाजपा सरकार की करतूत तो नहीं? भाजपा समझ ले कि अगर जनआक्रोश को अनदेखा किया,तो अच्छा नहीं होगा।
गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह एक चिंतन का विषय है और पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इटली वालों का क्या लेना-देना भारत से। पहले अपने आप को देख लें, फिर बात करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur