-संवाददाता-
सूरजपुर,26 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। आस्था,श्रद्धा और सूर्योपासना के महापर्व छठ की तैयारियां जिलेभर में चरम पर हैं। रविवार को सूरजपुर के रेणुका नदी तट स्थित प्रमुख छठ घाट पर सुबह से ही व्रतियों और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचकर घाट की बंधाई (सजावट) करते हुए भगवान सूर्य की आराधना में लीन नजर आए। घाट परिसर में जगह-जगह साफ-सफाई और सजावट का कार्य हुआ। व्रतियों ने नदी तट पर मिट्टी के चूल्हे बनाए, अरघ्य स्थलों को फूल-मालाओं और केले के पत्तों से सजाया। वहीं स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता के विशेष इंतजाम किए हैं ताकि व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो। महिलाओं ने छठ गीतों की गूंज के बीच पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना कर छठी मइया से परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। रेणुका नदी का तट रविवार को भक्ति और लोक आस्था के रंग में रंगा नजर आया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur