-संवाददाता-
शंकरगढ़,26 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। मुख्यालय की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ एवं डस्टबिन-फ्री शहर बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना मुख्यालय में अपेक्षित परिणाम नहीं दे पा रही है। नगर में स्वच्छता सुधार के दावे जमीनी स्तर पर कमजोर साबित हो रहे हैं। विकासखंड मुख्यालय स्थित एकमात्र खेल मैदान,जो जिला एवं विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट,फुटबॉल तथा विभिन्न शासकीय एवं जनप्रतिनिधियों के कार्यक्रमों का प्रमुख स्थल रहा है, वर्तमान में बदहाली की स्थिति में है। मैदान के चारों ओर कूड़ा-कचरा,प्लास्टिक की थैलियाँ व बोतलें फैली हुई हैं। इस ओर न तो संबंधित अधिकारियों का ध्यान जा रहा है,न ही जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है जिस कारण बदबू भी फैल रही है और खेल मैदान के बगल में ही शासकीय कन्या आश्रम भी है ।
खेल मैदान का शौचालय जर्जर अवस्था में : हजारों रुपये की लागत से निर्मित शौचालय वर्तमान में पूरी तरह जर्जर स्थिति में है। ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया,जिसके कारण शौचालय उपयोग योग्य नहीं रह गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह निर्माण भ्रष्टाचार का शिकार हो चुका है।
स्टेज निर्माण अधूरा,गुणवत्ता पर उठे प्रश्न : ग्रामीणों ने यह भी बताया कि लाखों रुपये की लागत से निर्मित हो रहा मंच (स्टेज) वर्षों से अधूरा पड़ा है। कार्य में गुणवत्ताहीनता साफ दिखाई दे रही है। मैदान में पानी पटाने की व्यवस्था नहीं की जाती तथा केवल लीपापोती कर कार्य को पूरा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि खेल मैदान की सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाए,शौचालय की मरम्मत कराई जाए तथा मंच निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाए। साथ ही जिम्मेदारों पर आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि मुख्यालय की स्वच्छता व्यवस्था पुनः सुचारू हो सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur