रायपुर,24 अक्टूबर 2025। राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां एक शादीशुदा महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया,जिसमें उसने अपने पति,सास,ससुर और देवर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला की पहचान मंजूषा गोस्वामी के रूप में हुई है,जिसकी शादी 16 जनवरी 2025 को आशीष गोस्वामी के साथ हुई थी। शादी के 10 माह बाद महिला ने 21 अक्टूबर 2025 को ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वीडियो में मंजूषा ने कहा है कि उसके पति,सास,ससुर और देवर उसे प्रताडि़त करते थे। उसने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उस पर 2 बार हाथ भी उठाया और उसकी सास अपने बेटे का पक्ष लेती रही। मंजूषा ने वीडियो में कहा मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं बचा,मैं 4 बहनों में सबसे बड़ी बहन हूं,मेरे पापा इकलौते कमाने वाले हैं। मैं ससुराल के लोगों से तंग आ चुकी हूं। अब मैं नहीं रह सकती,मेरे पास मरने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है,मैं सब छोड़ कर जा रही हूं। 1 मिनट 10 सेकंड के वीडियो में मंजूषा ने आगे कहा मुझे दहेज से लेकर सभी चीजें को लेकर प्रताडि़त कर रहे हैं। शादी के 10 महीने में मैं 10 दिन भी सुखी से नहीं रही हूं। इसके जिम्मेदार भी मेरे पति,ससुर, सास और देवर हैं। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद महिला ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर पहले हाथ की नस काटी, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur