
-संवाददाता-
सोनहत,23 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत पहुच कर स्थानीय कार्यकर्ताओ से मुलाकात किया इसी दौरान विधायक सोनहत के प्राकृतिक स्थल देवी धाम भी पहुंचे जहां मां ज्वालामुखी के मंदिर पर पूजा अर्चना किया। पूर्व विधायक ने देवी धाम स्थल पर प्राकृतिक जल स्रोत एवं कुंड का भी अवलोकन किया और काफी देर क्षेत्र के लोगों से बात कर क्षेत्र की जानकारी ली।
पंडोपारा में ग्रामीणों से मुलाकात
पूर्व विधायक ने सोनहत क्षेत्र की पंडो जनजाति बाहुल्य क्षेत्र पंडोपारा पहुच कर ग्रामीणों से मुलाकात किया इस दौरान पूर्व सरपँच पवन साय पंडो से मुलाकात कर क्षेत्र का हाल जाना और समस्याएं भी सुनी , पूर्व विधायक ने क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर कोरिया से चर्चा कर निराकरण कराने की बात भी कही ।
किसानों से खेती और धान की फसल का लिया जायजा : पूर्व विधायक ने सोनहत के किसानों से भी खेती की जानकारी ली इस दौरान धान की पैदावार गिरदावरी सहित कई मुद्दों पर बात कर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने कहा, पूर्व विधायक ने कहा कि किसी भी किसान के रकबे कटौती इत्यादि हो तो बताए तत्काल निराकरण कराया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताई बिजली बिल की समस्या : ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को बिजली बिल अधिक आने सहित हैंड पम्प में लाल पानी के अलावा वन विभाग में मजदूरी से जुड़ी कई समस्याओं को अवगत कराया,पूर्व विधायक के दौरे के दौरान प्रकाश चन्द्र साहू लव प्रताप सिंह अविनाश पाठक वीरेंद्र साहू रुद्र साहू, सहित कई लोग साथ रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur