Breaking News

सोनहत@किशोरी से कचोहर के बीच 8 करोड़ के पुल का निर्माण ठंडे बस्ते में

Share

  • पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने लोक निर्माण विभाग रायपुर को लिखा था पत्र,पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश
  • कोरिया जन सहयोग समिति के सदस्य सौपेंगे कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन
  • क्या पूर्ववर्ती सरकार की थी स्वीकृति इस लिए निर्माण पर लग गया ग्रहण?


-राजन पाण्डेय-
सोनहत,23 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।
विकासखण्ड सोनहत के सुदूर वानांचल ग्राम पंचायत कचोहर से ग्राम किशोरी के बीच करोड़ो की लागत से स्वीकृत बड़े पुल का निर्माण प्रारम्भ नहीं हुआ है। जबकि स्वीकृति पिछली सरकार में ही हो चुकी है जिसके लिए मंत्रालय से बाकायदा आदेश भी पूर्व सरकार में ही जारी हो गया था लेकिन पुल निर्माण प्रारम्भ नही होने से ग्राम वासियों के बीच अब आक्रोश पनपने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल नही होने के कारण काफी लंबा घूम कर जाना पड़ता है यदि पुल बन गया तो किशोरी से कचोहर के अलावा सोनाहरी और अन्य ग्रामो की दूरियां भी घट जाएंगी । ग्रामीणों ने शीघ्र पुल निर्माण की मांग किया है।
पूर्व विधायक ने लोक निर्माण विभाग को लिखा था पत्र : पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने इस सबन्ध में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को पत्र लिख कर कार्य प्रारंभ कराए जाने की मांग भी किया था, बावजूद इसके कार्य प्रारंभ नही होने से ग्रामीणों में नाराजगी का आलम निर्मित होने लगा है, उल्लेखनीय है कि 2023 में पूर्व विधायक गुलाब कमरों के दौरे के दौरान कचोहर के ग्रामीणों ने विधायक को बाइक से नदी तक ले जाकर उक्त कार्य की मांग किया था जिसके बाद विधायक ने ग्रामीणों को पुलिया स्वीकृति कराने की घोषणा भी किया था जिसके तारतम्य में सितंबर 2023 में ही 8 करोड़ 80 लाख के पुल का स्वीकृति आदेश जारी हो गया था और तब से आज तक स्थिति जस की तस है और कार्य शुरू नही हुआ है।
जब राशि स्वीकृत तो किस बात की देरी कर रहा विभाग : जब 8 करोड़ 80 लाख की राशि पूर्ववर्ती सरकार में स्वीकृत है तो तो फिर विभाग ने कार्य क्यों शुरू नही कराया यह तथ्य समझ से परे है साथ ही कई तरह के सवाल भी खड़े होने लगे हैं, क्या इस कार्य को भी विभाग ठंडे बस्ते में डालना चाहता या फिर यह कार्य भी ओछी राजनिति का शिकार हो कर रह जायेगा। पूर्व विधायक ने कहा है कि शीघ्र निर्माण शुरू नही हुआ तो क्षेत्र की जनता के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


Share

Check Also

एमसीबी,@स्वास्थ्य सेवाओं में मनेंद्रगढ़ अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धि : तीन माह में 1827 मरीजों को मिला उपचार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक सफलता

Share -संवाददाता-एमसीबी,24 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल के …

Leave a Reply