राजपुर,22 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने इनवाईटर चोरी करने के मामले में आरोपी चोर को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 235/2025,धारा 305 (क), 331 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी शिवभजन उर्फ तुफान अगरिया आ0 नारायण अगरिया जाति लोहार उम्र 24 वर्ष निवासी-ग्राम ऑकरा थाना राजपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज (छ0ग0) को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल,जानकारी के अनुसार दिनांक 20.10.2025 को प्रार्थी अमित पावले आ0 हीरालाल पावले जाति गोड उम्र 27 वर्ष निवासी खुटनपारा के द्बारा राजपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । की दिनांक 19.10.2025 को प्रार्थी दीपावली त्यौहार के चलते घर के बाहर रोड में पटाखा फोड रहे थे एवं घर के अन्य सदस्य आस पडोस में बैठने गये थे पटाखा फोड कर प्रार्थी लगभग 09.00 बजे रात में घर अंदर गया तो देखा कि इसका इनवाटर नही है और तार बिखरा पडा है,जो बाडी तरफ जाकर देखा किसी का कोई पता नही चला है,प्रार्थी के घर में लगे इनवाटर बजाज कंपनी का जिसकी किमत 6400 रूपये है को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है,पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, पुलिस ने विवेचना में लेकर चोरी के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोर तथा चोरी हुये इंनवर्टर के पता तलाश कर आरोपी शिवभजन अगरिया उर्फ तूफ़ान उम्र 24 वर्ष के कब्जे से इन्वर्टर की जप्ती कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड बाबत न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया है।
