दिवाली के बाद एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल
बिलासपुर,22 अक्टूबर 2025। राजधानी रायपुर में धरना-प्रदर्शन पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर दो महीने तक किसी भी प्रकार के प्रदर्शन,धरना या सभा की अनुमति नहीं होगी। यह फैसला धरना स्थल के रखरखाव कार्य के चलते लिया गया है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी है कि यह कार्य लगभग दो माह तक चलेगा,और इस दौरान स्थल को नगर विकास प्राधिकरण को सौंप दिया गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आदेश जारी कर दिया है, जिसमें साफतौर पर कहा गया है कि अगला आदेश आने तक धरना-प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। ग्राम हिरोलीपारा में 21 अक्टूबर की दोपहर तीनों बच्चों बिलासपुर में दिवाली के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने बड़ा फेरबदल करते हुए थानेदार और पुलिस अफसरों का तबादला किया है। जारी आदेश के अनुसार चार इंस्पेक्टर, 7 एसआई, 2 एएसआई, 17 हेड कॉन्स्टेबल और 31 कॉन्स्टेबल को एक थाने से दूसरे थाने भेजा गया है। कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी को हटाकर पुलिस नियंत्रण कक्ष भेजा गया है एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, यह सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इस फेरबदल से थानों के प्रभार में बदलाव के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष और थानों के बल में की सुरक्षा व्यवस्था में भी परिवर्तन हुआ है। जारी तबादला आदेश के अनुसार, कोनी टीआई राहुल तिवारी की जगह मोपका चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर भावेश शेन्डे को कोनी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। सीपत टीआई गोपाल सतपथी को सीपत थाने से साइबर सेल इंचार्ज बनाया गया है। उनकी जगह साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा को सीपत भेजा गया है। बेलगहना चौकी प्रभारी और एसआई राज सिंह को पचपेड़ी थाने भेजा गया है।
