रायपुर@गोवर्धन पूजा पर भूपेश बघेल ने कहा…छत्तीसगढि़या प्राइड को खत्म कर रही है सरकार

Share


रायपुर,22 अक्टूबर 2025। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। गोवर्धन पूजा के मौके पर अपने सरकारी बंगले में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार न तो विश्व आदिवासी दिवस मनाती है, न ही छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहारों को महत्व देती है। बघेल ने कहा कि गोवर्धन पूजा केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ हमारा जुड़ाव भी है। उन्होंने परिवार सहित गाय की पूजा, सोहाई बांधने और खिचड़ी खिलाने की परंपरा निभाई। इस अवसर पर राउत नाचा की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को पूरी तरह से छत्तीसगढ़ी रंग में रंग दिया।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति को हाशिये पर डाल रही है बीजेपी
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ की लोक परंपराओं और त्योहारों को नजरअंदाज कर रही है। सरकार न आदिवासी दिवस मना रही है, न गोवर्धन पूजा, न छेरछेरा…ये त्यौहार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में शामिल नहीं हैं इसलिए इन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। बघेल ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ धर्म के नाम पर वोट लेना आता है, लेकिन संस्कृति बचाने में कोई रुचि नहीं है। आज छत्तीसगढ़ की आत्मा को पीछे धकेलने का षड्यंत्र चल रहा है।
छत्तीसगढि़या स्वाभिमान को कमजोर कर रही सरकार
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढि़या पहचान और गर्व (प्राइड) को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। हमने तीज,त्योहार, संस्कृति और बोली-बानी को सरकार की प्राथमिकता बनाया था। लेकिन अब वह भावना खत्म की जा रही है।


Share

Check Also

राजपुर@पुलिस के गिरफ्त में आया इनवाटर चोर, सुने मकान देख आरोपी ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम

Share राजपुर,22 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने इनवाईटर चोरी करने के …

Leave a Reply