कोरिया@दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने पीछा कर बस से पकड़ा

Share


बैकुंठपुर के ग्राम बड़े साल्ही में दोहरे हत्याकांड को तीनों ने दिया था अंजाम

कोरिया,22 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। 21 अक्टूबर 2025 को बैकुंठपुर के ग्राम बड़े साल्ही में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया, हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी मंगलवार को बैकुंठपुर पुलिस ने की, पकड़े गए मुख्य आरोपी के पास से पुलिस ने देशी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए, पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी को चलती बस से गिरफ्तार किया गया, बैकुंठपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने सास ससुर को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था, पत्नी पति के डर से मायके में रह रही थी इस बात को लेकर आरोपी अक्सर विवाद करता था और पैसों की मांग करता था।
सास-ससुर को जिंदा जलाने वाला दामाद गिरफ्तार
बैकुंठपुर पुलिस के मुताबिक 14 अक्टूबर की रात बचरापोंडी में आगजनी किए जाने की खबर थाने को मिली, शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस ने पाया कि आग में पूरा मकान जलकर राख हो चुका है, घर में मौजूद रायराम की मौके पर ही मौत हो चुकी है, मृतक की पत्नी पार्वती बाई की हालत गंभीर थी, महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई। मरने से पहले महिला ने अपने बयान में बताया कि उसके घर में आग किसी और ने नहीं बल्कि उसके दामाद ने लगाई है, दामाद की इस साजिश में उसके साथी भी शामिल।
चलती बस से पकड़ा गया दामाद
पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने की रणनीति बनाई गई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में बैकुंठपुर कोतवाली चौकी पोड़ी बचरा और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरु की. जांच में पता चला कि मृतक के दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ कनपुरिया निवासी विनोबा नगर, कानपुर देहात ने अपने साथी प्रदीप बैरागी निवासी मंडला (म.प्र.) के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है, तीसरे आरोपी सहदेव सूर्यवंशी निवासी ठग गांव ने दोनों को छिपने में मदद दी है।


Share

Check Also

राजपुर@पुलिस के गिरफ्त में आया इनवाटर चोर, सुने मकान देख आरोपी ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम

Share राजपुर,22 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने इनवाईटर चोरी करने के …

Leave a Reply