सोनहत@घटती-घटना की खबर का हुआ असर देवी धाम मार्ग पर धसी पुलिया का हुआ मरम्मत

Share


वन विभाग ने कराया मरम्मत,आवागमन हुआ शुरू,आस्था का केंद्र देवी धाम की हुई रंगाई-पुताई

सोनहत,22 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। घटती-घटना की खबर ने एक बार फिर अपना असर दिखाया है, विकासखण्ड मुख्यालय सोनहत के पंडो पारा क्षेत्र स्थित देवी धाम मार्ग में बनी ह्यूम पाइप पुलिया धंस जाने से आवागमन ठप्प हो गया था जिसे लेकर घटती-घटना ने प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया था जिसे वन परिक्षेत्राधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मरम्मत कार्य करा दिया है मरम्मत होने के बाद देवी धाम मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है। आवागमन चालू ग्रामीणों ने जताया आभार-पुलिया धसने से आवागमन ठप हो गया था और ग्रामीणों में नाराजगी का आलम निर्मित हो गया था पुलिया का मरम्मत होने व आवागमन सुगम हो जाने से पंडो पारा सोनहत खुटरा पारा के ग्रामीणों ने विभाग एवं घटती-घटना अखबार का आभार जताया है। प्रकृति की अनुपम छटा एवं आस्था का केंद्र भी है देवीधाम-सोनहत का देवी धाम अत्यंत प्राचीन स्थल है जहां पर माँ ज्वालामुखी बिराजमान है और इनका मंदिर है लोग यहां पर अपनी आस्था को लेकर पूजन करने आते हैं मंदिर काफी प्राचीन है। ग्रामीणों की आस्था एवं मांग पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने यहां पर एक शेड भी बनवाया जिसके बाद लोगो को पूजन एवं भक्ति कार्यक्रम करने में काफी सुविधा हो गई है। मंदिर के नीचे कल कल करता झरना बहता है और सामने में पहाड़ के साथ प्रकृति की हरियाली भी है जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है। यहां पर लोग पिकनिक मनाने भी आते हैं घटती-घटना में खबर प्रकाशित होने के बाद कोरिया जन सहयोग समिति व वन परिक्षेत्राधिकारी सोनहत की मदद से मंदिर परिसर की रंगाई-पुताई कार्य भी कराया गया है जिससे ग्रामीणों ने खुशी जाहिर किया है।


Share

Check Also

राजपुर@पुलिस के गिरफ्त में आया इनवाटर चोर, सुने मकान देख आरोपी ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम

Share राजपुर,22 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने इनवाईटर चोरी करने के …

Leave a Reply