अम्बिकापुर@दिवाली की रात बौरीपारा स्थित एएसआई के घर में घुसकर हमला,आरोपियों की गिरफ्तारी

Share

अम्बिकापुर,22 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। शहर के बौरीपारा स्थित एएसआई राकेश मिश्रा के घर में दिवाली की रात एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है। आरोपियों ने रंजिश के कारण घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला किया,जिसमें एएसआई का बेटा सौरभ मिश्रा और उनका चचेरा भाई प्रखर मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ बलवा और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार,घटना की शुरुआत 20 अक्टूबर की रात को हुई,जब सौरभ मिश्रा और उनके चचेरे भाई प्रखर मिश्रा का मायापुर निवासी अंश पंडित और उसके साथियों के साथ पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। यह विवाद एविलॉन होटल के पास हुआ था,जिसके बाद प्रखर मिश्रा अपने घर लौट आया। देर रात अंश पंडित अपने पिता बाबा पंडित,भाई ओम पंडित,मां शोभा तिवारी,गोलू गणेश और अन्य साथियों के साथ बौरीपारा पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने प्रखर मिश्रा को बाहर बुलाकर गाली-गलौज शुरू कर दी और इसके बाद घर के बाहर खड़ी 3-4 कारों को नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद आरोपियों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गए। इस दौरान अंश पंडित ने सौरभ मिश्रा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपियों ने प्रखर मिश्रा के साथ भी मारपीट की। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को इस घटना की रिपोर्ट सौरभ मिश्रा ने दी, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने बलवा और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। कोतवाली पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए बाबा पंडित,उसकी पत्नी शोभा तिवारी और ओम पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि,शोभा तिवारी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। मुख्य आरोपी अंश पंडित, जो कि आदतन बदमाश है और पहले भी आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है,जनवरी माह में जिला बदर हो चुका था। इसके बावजूद उसने शहर में आकर इस गंभीर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कोतवाली थाना प्रभारी शिषिर सिन्हा ने बताया कि अंश पंडित को जिला बदर किया गया था,लेकिन उसने फिर भी आपराधिक गतिविधियों को जारी रखा। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 296,351 (3),115 (2),331 (6),191 (1) और आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।


Share

Check Also

राजपुर@पुलिस के गिरफ्त में आया इनवाटर चोर, सुने मकान देख आरोपी ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम

Share राजपुर,22 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने इनवाईटर चोरी करने के …

Leave a Reply