पटना@महागठबंधन में सीटों पर तनातनी बढ़ी

Share


लालू-तेजस्वी से मिले अशोक गहलोत,कहा…ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी,सब साफ हो जाएगा


पटना,22 अक्टूबर 2025। बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों और साझा घोषणा पत्र को लेकर खींचतान बढ़ गई है। मामला सुलझाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत को पटना भेजा है। गहलोत बुधवार सुबह पटना पहुंचे। उन्होंने आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव और लालू यादव से उनके आवास पर एक घंटे मुलाकात की। गहलोत ने कहा, हमारी लालू जी और तेजस्वी यादव से अच्छी बातचीत हुई है। कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम एनडीए के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। बिहार में कुल 243 सीटें हैं, और कभी-कभी 5-7 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला हो सकता है। हम साथ मिलकर प्रचार करेंगे और चुनाव जीतेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने भी तेजस्वी से बात की है।
तेजस्वी के 3 चुनावी घोषणाएं
तेजस्वी ने बुधवार को सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गठबंधन पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- गठबंधन पर आज बात करेंगे। 12 सीटों पर महागठबंधन के दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने चुनावी ऐलान भी किए।
द्द पहला-सीएम जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी दर्जा दिया जाएगा। इनकी सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए महीने की जाएगी।
द्द दूसरा-सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा।
द्द तीसरा-हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा…तेजस्वी जनता के साथ मजाक करना बंद करें : बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, तेजस्वीजी को बिहार की जनता के साथ मजाक करना बंद करना चाहिए। नीतीश कुमार की सरकार के सत्ता में आने के बाद, बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। हर घर शौचालय, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुद्रा योजना, लाखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी योजनाएं पिछले 10 सालों की हमारी सोच का प्रमाण हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए,एनडीए और नीतीश जी का दृष्टिकोण व्यवस्थित,निरंतर और व्यावहारिक है। तेजस्वी जी ने कहा कि वे 10 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन इसका असली मतलब है कि वे 10 लाख रुपये में एक नौकरी देंगे। इसका मतलब है कि अब वे नौकरी के लिए घर और संपत्ति लेंगे,जैसे पहले वे नौकरी के लिए जमीन लेते थे।
मोहनिया सीट से आरजेडी
उम्मीदवार का नामांकन रद्द

बिहार की मोहनिया सीट से आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी की मूल निवासी होने के चलते उनका नामांकन रद्द हुआ है।
भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा… राजद की जीविका तो लूट और हत्या
राजद नेता तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा,जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर है,वही कह रहा है कि भ्रष्टाचार हुआ है। महागठबंधन में अंदरूनी कलह चल रही है, जूते चल रहे हैं, और अब उनकी (तेजस्वी यादव की) नींद खुली है कि वे बिहार बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा,लालू-राबड़ी राज के 15 सालों में बिहार ने ‘जीविका’ का ‘ज’ भी नहीं सुना था और आज उन्हें जीविका याद आ रही है। राजद की जीविका तो लूट, हत्या, अवैध शराब और बालू का कारोबार है। और यह बात सच है कि बदलाव होगा। इस बार उन्हें (राजद को) पिछली बार की 21 सीटें भी नहीं मिलेंगी।
पप्पू यादव बोले- राहुल गांधी के चेहरे पर लड़ेंगे तो जीतेंगे
महागठबंधन में अब सीएम फेस को लेकर खींचतान जारी है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, बिहार की जनता राहुल गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहती है। राहुल गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे तो हम इंडिया गठबंधन की सरकार बना पाएंगे। महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, सच है कि लोकतंत्र में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री संख्या बल के आधार पर चुने जाते हैं। आरजेडी के पास वो संख्या बल है। इस बात को हम कितने दिन झुठला सकते हैं। कहना ही पड़ेगा कोई विकल्प नहीं है।


Share

Check Also

पानीपत@ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा लेफ्टिनेंट कर्नल बने

Share पानीपत,22 अक्टूबर 2025। ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) …

Leave a Reply