ग्रामीणों के पास नहीं है जमीन का पट्टा,कृषि योजनाओं का नहीं मिलता लाभ,नहीं बेच पाते है धान,सड़क जर्जर,बरसात में होती है समस्याएं

सोनहत 18 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। विकासखण्ड मुख्यालय सोनहत का वार्ड नम्बर 1 उरांव पारा में समस्याओं का अंबार है, आलम है कि जहां एक ओर मूल भूत सुविधाओ को लेकर ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे हैं वहीं शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली सरकार में विधायक से मांग किया गया था तो एक सामुदायिक भवन हाई मास्क लाइट सहित उन्होंने पक्की डामर वाली सड़क बनवाई लेकिन वह सड़क पुरे ग्राम तक नही पहुच सकी जहां तक सडक बनी वहां तक तो ठीक है लेकिन बचा हुआ रस्ता बहुत खराब है,कच्चे रास्ते की मिट्टी बह जाने से रस्ता बेहद खराब हो गया है बारिश में आने जाने की समस्या उतपन्न हो जाती है ग्रामीणों की मांग है कि पूरे ग्राम तक सड़क बने ताकि उनका आवागमन सुलभ हो सके।
कृषि योजनाओं का नही मिलता लाभ
ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास जमीन का पट्टा नही है। पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि इस ग्राम का काफी हिस्सा नक्से से छूट गया है जो न ही जंगल के नक्शे में है न ही राजस्व के ऐसी स्थिति में यहां के 30 परिवार परेशान है। धान की फसल लगाते हैं पर उसे बेच नही सकते यहां तक कि उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड सहित सहकारी समिति से कम दाम में मिलने वाली खाद भी नसीब नही होती,कृषि विभाग सहित भूमि आधारित योजनाओं का लाभ नही मिलने से ग्रामीणों में मायूसी है और नाराजगी भी।
नही पहुचते जनप्रतिनिधि
ग्रामीणों ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार में विधायक 2 से 3 बार गांव में आये थे पर वर्तमान में कोई पँचायत प्रतिनिधि भी उनका हाल जानने नही पहुचता है,आखिर वो अपनी व्यथा बताएं भी तो किससे…!
कोरिया जन सहयोग समिति के लोगो ने की मुलाकात
कोरिया जन सहयोग समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े मोहन यादव ने उरांव पारा पहुच कर ग्रामीणों से उनका हाल जाना उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखने का अश्वशन भी दिया साथ ही शीघ्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोनहत से मिलकर मनरेगा के तहत रोजगार मुलक कार्य भी कराए जाने का अश्वशन दिया।
पंडो पारा की सड़क भी बारिश से हुई खराब
सोनहत मुख्यालय के ही पंडोपारा कि सड़क की भी बेहद खराब हो गई है डाऊका बड़ा जलाशय से पंडोपारा तक कि सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं वही पंडो बस्ती की दोनों मोहल्लों में सड़क की स्थिति खराब हो गई है,क्षेत्र के ग्रामीण व पूर्व सरपँच पवन साय ने बताया कि पिछली सरकार में पंडो पारा मार्ग पर दोनो साइड से पुल का निर्माण हो गया है लेकिन बारिश में कीचड़ होने से परेशानी हो जाती है। पवन साय ने मुख्य सड़क नहर तिराहा से पंडो बस्ती तक पक्की सड़क की मांग प्रशासन से किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur