Breaking News

कोरबा@सरभोका के प्राथमिक शाला में नई सहायक शिक्षिका की नियुक्ति से बच्चों में खुशियां

Share

कोरबा,18 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्कूलों में युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। इसी प्रक्रिया के अंतर्गत कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम सरभोका स्थित बसाहट मोहल्ले में संचालित प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षिका श्रीमती अंजुलता तंवर ने 16 जून 2025 को कार्यभार ग्रहण किया। श्रीमती तंवर के स्कूल में जुड़ने से बच्चों और ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। यह विद्यालय वर्ष 1982-83 से संचालित है और वर्तमान में इसमें 45 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। अधिकतर विद्यार्थी हसदेव बांगो बांध डुबान क्षेत्र के भू-विस्थापित गरीब परिवारों से आते हैं। पिछले दो वर्षों से यह विद्यालय एकलशिक्षकीय था, जिससे न केवल विद्यार्थियों बल्कि प्रधानपाठक श्री त्रिभुज सिंह तंवर को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। नई शिक्षिका की नियुक्ति से अब शिक्षण व्यवस्था में सुधार आया है और सभी ने राहत की सांस ली है। विद्यालय की छात्राएँ कृषिका, एंजल, रोहित (कक्षा पाँचवीं), आलिया, अविनाश (कक्षा चौथी) तथा बबीता (कक्षा तीसरी) ने बताया कि नई मैडम हमें बहुत अच्छे से पढ़ाती हैं। स्कूल में समय पर नाश्ता और दोपहर का भोजन भी मिलता है। ग्रामवासियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनके गाँव के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी और विद्यालय का वातावरण पहले से अधिक सक्रिय हो गया है।


Share

Check Also

एमसीबी,@स्वास्थ्य सेवाओं में मनेंद्रगढ़ अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धि : तीन माह में 1827 मरीजों को मिला उपचार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक सफलता

Share -संवाददाता-एमसीबी,24 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल के …

Leave a Reply