कोरबा,18 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। पश्चिम एसईसीएल दीपका क्षेत्र में बीते दिनों घटित दुर्घटना में घायल एक मजदूर के दोनों पैर काटने पड़े। जानकारी देते हुए बताया जा रहा हैं की उक्त हादसा ब्लास्टिंग में इस्तेमाल होने वाले बूस्टर के फटने से हुआ। जिस तरह से मजदूर का पूरा शरीर झुलस गया था उसे देखते ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि मजदूर टायर फटने की चपेट में नहीं बल्कि इनके साथ कुछ और ही हादसा घटित हुआ है। जानकारी देते हुए बताया जा रहा हैं की उक्त हादसे के समय ट्रक का टायर उस बूस्टर के ऊपर चढ़ गया था जो विस्फोटक सामग्री के तौर पर उपयोग में लाया जाता है। परिणामस्वरूप हुआ धमाका इतना जबरदस्त कि आसपास की मिट्टी,पत्थर और कंकर तक हवा में उड़ गए। आरोप लगाते हुए कहना है कि यह घटना महज एक हादसा नहीं, बल्कि गंभीर सुरक्षा लापरवाही का नतीजा है। एसईसीएल प्रबंधन और ठेका कंपनियों द्वारा ब्लास्टिंग के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी पहले से की जा रही थी। कई बार यह बात सामने आई है कि ब्लास्टिंग जोन में न तो उचित बैरिकेडिंग की जाती है और न ही वहां कार्यरत कर्मचारियों को हेलमेट,गमबूट और सुरक्षा जैकेट जैसी बुनियादी सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur