रायपुर@टाटीबंध में थार गाड़ी के भीतर मिली लाश

Share


रायपुर,17 अक्टूबर 2025। रायपुर के टाटीबंध में थार गाड़ी के भीतर लाश मिली है। गाड़ी शोरूम के बाहर सड़क किनारे खड़ी हुई थी। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति को तेज बदबू आई। जब उसने भीतर झांक कर देखा तो अंदर लाश पड़ी थी। इस मामले में फिलहाल आमानाका पुलिस जांच में जुट गई है।
भिलाई में हुआ था गाड़ी का एक्सीडेंट : बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले थार वाहन क्रमांक ष्टत्र 04 क्कङ्ग 6888 का भिलाई-3 के पास एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद गाड़ी को खींचकर रालास महिंद्रा शोरूम टाटीबंध के सामने छोड़ दिया गया था। गाड़ी शोरूम के सामने सर्विस रोड पर खड़ी थी। इसकी खिड़की लॉक नहीं थी। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति को तेज बदबू आई तो उसने भीतर देखा। तो अंदर सड़ी गली लाश पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आमानाका पुलिस और फारेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों के गुमशुदगी के मामलों को खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि युवक की लाश 2 से 3 दिन पुरानी है। युवक ने बॉडी को मर्चुरी भिजवाया है।


Share

Check Also

राजपुर@पुलिस के गिरफ्त में आया इनवाटर चोर, सुने मकान देख आरोपी ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम

Share राजपुर,22 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने इनवाईटर चोरी करने के …

Leave a Reply