रायपुर@छोटा पैकेट-बड़ा धमाका करूंगा बोलकर बुजुर्ग ने पिया जहर

Share


रायपुर महिला थाने के सामने बहू-बेटे से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश,बहू बोली-परिवार नशे से परेशान


रायपुर,17अक्टूबर 2025। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक बुजुर्ग ने महिला थाना के सामने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। बुजुर्ग जहर पीने से पहले घर पर बोलकर निकला था कि आज छोटा पैकेट बड़ा धमाका करूंगा। फिलहाल, बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग ने महिला थाने के सामने कीटनाशक से भरी पूरी बोतल पी ली। जिसके बाद उसे फौरन डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय लाया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में बुजुर्ग का इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस पूरे मामले में पीडि़त की बहू का कहना है कि ससुर के नशे की आदत से पूरा परिवार परेशान है, वह पहले भी ऐसी हरकतें कर चुके हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
पूरा मामला : यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महिला थाना के सामने का है। बुजुर्ग के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजेश श्रीवास (55) चंगोराभाठा इलाके का रहने वाला हैं। घर पर पत्नी और बहू-बेटा रहते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 8ः30 बजे घर पर घरेलू बातों को लेकर बहू-बेटे से गाली-गलौज कर रहा था। इसके बाद उसने धमकी दी कि वह सुसाइड कर लेगा। बुजुर्ग ने कहा कि आज वह छोटा पैकेट बड़ा धमाका करेगा। चंगोराभाठा से बुजुर्ग ऑटो में बैठकर महिला थाने आ गया। इस मामले में राजेश की बहू का कहना है कि परिवार ससुर के नशे की लत से परेशान है। वह घर पर अक्सर हंगामा करते रहते हैं। मना करने पर पुलिस थाने जाकर शिकायत करने की धमकी देते हैं। उनकी इन हरकतों की वजह से सास भी परेशान हैं। परिवार एक ही घर में रहता है।


Share

Check Also

राजपुर@पुलिस के गिरफ्त में आया इनवाटर चोर, सुने मकान देख आरोपी ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम

Share राजपुर,22 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने इनवाईटर चोरी करने के …

Leave a Reply