Breaking News

कोरिया@घटती-घटना की खबर का हुआ बड़ा असर,अतिथि व्यख्याताओ की नियुक्तियों पर लगी रोक हटाई गई

Share


आयुक्त उच्च शिक्षा कार्यालय ने अतिथि व्यख्याताओ की नियुक्ति के सबन्ध में जारी किया आदेश
छात्र हित मे घटती घटना ने प्रमुखता से किया था समाचार का प्रकाशन अब महाविद्यालयो में शुरू हो सकेंगी सभी विषयों की कक्षाएं 

-राजन पाण्डेय-
कोरिया,17 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। घटती-घटना की खबर ने एक बार फिर अपना असर दिखाया है छात्र हित मे महाविद्यालयो में अतिथि व्यख्याताओ की नियुक्ति पर लगी रोक से लगातार कक्षाएं प्रभावित हो रही थी आलम यह था कि कालेजों में अभी तक कक्षाएं आरम्भ नही हुई थी जबकि दिसम्बर में सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी है। इसे लेकर घटती-घटना ने लगातार प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया जिस पर शासन ने संज्ञान लेते हुए सकारात्मक पहल किया है और अतिथि व्यख्याताओ की नियुक्ति पर लगी रोक हटा दी गई है। इस बाबत उच्च शिक्षा आयुक्त कार्यालय रायपुर से समस्त प्रचार्यो के नाम आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में अनुसार छत्तीसगढ़ शासन,उच्च शिक्षा विमाग,मंत्रालय के आदेश दिनांक 22.08.2025 के द्वारा अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर शासकीय महाविद्यालयों में नियुक्त अतिथि व्याख्याताओं की अतिथि व्याख्याता नीति-2024 के परिपेक्ष्य में नियुक्ति की.जांच हेतु संमागवार जांच समिति का गठन किया गया था,जिसके अनुक्रम में आयुक्त कार्यालय के संद्भिंत पत्र द्वारा जांच पर्ण होने तक के लिए महाविद्यालयों में अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्त की कार्यवाही पर तत्काल प्रभाव रोक लगाई गई थी। वर्तमान में जाँच प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अतः उक्त रोक हटाते हुए निर्दशित किया जाता है कि अतिथि व्याख्याता नीति 2024 में दिये गये प्रावधानानुसार प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि ब्याख्याताओं की नियुक्ति संबंधी कार्यवाही प्रारम्भ करना सुनिश्चत करें। जहां प्रकिया पूर्ण हो चुकी है,वहां नियुक्ती आदेश जारी करे,जहॉ प्रकियाधीन है,उसे शीघ्र पूर्ण करें।
क्या था मामला…
विभाग ने अपने जारी आदेश में विभिन्न शिकायतों का हवाला दिया था लेकिन शिकायत किस विषय पर की गई है इसका उल्लेख नही किया गया है सूत्र बताते हैं कि उक्त मामला अब बाहरी और स्थानीय की लड़ाई का है दरअसल अतिथि व्याख्याता भर्ती हाल ही में जारी आदेश के अनुसार अतिथि व्याख्याता भर्ती में अब केवल समान अंक होने पर ही छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पहले के नियम में स्थानीय उम्मीदवारों को सीधी प्राथमिकता दी जाती थी। इस बदलाव के बाद बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को बराबरी का मौका मिल गया,इसके कारण तरह तरह की शिकायतें हुई हैं। पहले जारी विज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया था कि भर्ती प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसी भरोसे पर प्रदेशभर के नेट और सेट पास अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। लेकिन हालिया आदेश में शर्त बदल दी गई है। अब केवल समान अंक होने की स्थिति में ही छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी,अन्यथा बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी भी बराबरी से दावेदार होंगे। यानी पहले की नीति में स्थानीय युवाओं को सीधी प्राथमिकता मिलती।
कोर्स पूरा करना बनेगी चुनौती
सरगुजा सम्भाग में ग्रामीण और आदिवासी अंचल ज्यादा है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रो के लोग सरकारी कॉलेजों पर ही निर्भर है। मजदूरों किसानों और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे ज्यादा है जो बड़े कालेजों की बजाय सरकारी कॉलेजों के रुख करते हैं और सरकारी व्यवस्थाओं पर ही उनकी निर्भरता रहती है। ऐसी स्थिति में देरी से अतिथि व्यख्याताओ की नियुक्ति होने से शिक्षकों के ऊपर कोर्स पूरा कराने की चुनौती रहेगी,क्योंकि कोर्स पूरा नही हुआ तो इसका सीधा असर कई ग्रामीण छात्र-छत्राओ के परीक्षा परिणाम पर भी पड़ता है।
छात्रो को मिलेगी बडी राहत
अतिथि व्यख्याताओ की नियुक्ति का रास्ता अब साफ हो गया है सम्भवतः दीपावली अवकाश के बाद अतिथि व्यख्याताओ की नियक्ति हो जाएगी और कॉलेजों में कक्षाएं भी प्रारम्भ हो जाएंगी जिससे छात्रो को बड़ी राहत मिल सकेगी। छात्र भी शिक्षकों के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे ताकि उनकी पढ़ाई शुरू हो सके।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply