Breaking News

अम्बिकापुर@हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार

Share


थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही,मृत माँ को गाली-गलौज करने की बात से नाराज होकर आरोपी द्वारा अपने भाई की गला घोंटकर कारित की गई थी हत्या

अम्बिकापुर,17 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि कि थाना सीतापुर के मर्ग क्रमांक 192/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. के मृतक अमोस लकड़ा आत्मज रामचरण लकड़ा उम्र 22 वर्ष साकिन खड़ादोरना थाना सीतापुर के मृत्यु के संबंध में तत्काल पुलिस टीम द्वारा डॉग स्मड एवं फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से मामले मे अग्रिम जांच किया गया,जाच दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर गवाहों का कथन लेख कर शव निरीक्षण किया गया जो जांच पर पाया गया कि दिनांक घटना 14/10/25 को मृतक अमोस लकड़ा रात को खाना पीना खाकर घर मे सोया था, और अंदर मे अमोस का छोटा भाई निलेश लकड़ा और पिता रामचरण लकड़ा सोये थे और घर मे एक ही दरवाजा था और मृतक के गले मे किसी वस्तु से गला घोटने का निशान स्पष्ट दिखाई दे रहा था,प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होना पाया जाने पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 409/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले को संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही कर मामले के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के संदेही मृतक का छोटा भाई निलेश लकड़ा से पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम निलेश लकड़ा आत्मज रामचरण लकड़ा उम्र 18 वर्ष 03 माह साकिन खड़ादोरना थाना सीतापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी का भाई मृतक अमोस लकड़ा मृत माँ को अक्सर गाली गलौज करते रहता था, घटना दिनांक को भी गाली गलौज कर रहा था, मृत माँ को गाली गलौज करने की बात से निलेश लकड़ा नाराज होकर आवेश मे आकर मोबाइल चार्जर केबल से अपने भाई अमोस का गला घोंटकर हत्या की घटना कारित किया है, आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त मोबाइल चार्जर केबल जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक सी.आर. चंद्रा, सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े, प्रधान आरक्षक नीरज पाण्डेय, आरक्षक राकेश यादव, महेन्द्र नाथ, देवनाथ भगत सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply