रायपुर,16 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 1 नवंबर को पीएम मोदी राज्योत्सव स्थल, नया रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे प्रदेश को कई बड़ी सौगातें देंगे, जिनमें नई विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रमुख रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है। बताया जा रहा है कि उनके कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। कार्यक्रम स्थल से लेकर हवाई अड्डे तक का रूट प्लान तैयार कर लिया गया है। सभी विभागों को उनके जिम्मे की तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार,प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रवास के दौरान पांच प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इनमें छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का लोकार्पण,शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का उद्घाटन और राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ प्रमुख रहेगा। इसके साथ ही वे प्रदेश में केंद्र सरकार की कई विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पार्टी कार्यकर्ताओं में इसे लेकर भारी उत्साह है। राजधानी रायपुर और नया रायपुर क्षेत्र में सजावट और साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए गए हैं। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur