Breaking News

चंडीगढ़@पंजाब डीआईजी की चंडीगढ़ कोठी से 5 करोड़ मिले

Share


3 बैग-1 अटैची में भरे थे नोट,सीबीआई को 15 प्रॉपर्टी-लग्जरी गाडि़यों का भी पता चला
चंडीगढ़,16 अक्टूबर 2025। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत केस में गिरफ्तार किया है। डीआईजी ने बिचौलिए के जरिए फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर उसके 2 साल पहले सरहिंद में दर्ज पुराने केस में चार्जशीट पेश करने और नए फर्जी केस दर्ज करने की धमकी दी गई। कारोबारी ने इसकी शिकायत सीबीआई को कर दी। सीबीआई ने जांच के बाद ट्रैप लगा गुरुवार को डीआईजी को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद दिल्ली और चंडीगढ़ से आई सीबीआई की करीब 52 लोगों की टीम ने उनके मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 की कोठी को खंगाला। उनकी कोठी से 5 करोड़ का कैश मिला। जो 3 बैग और 1 अटैची में भरा हुआ था। इससे गिनने के लिए सीबीआई की टीम को नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी। इसके अलावा भारी मात्रा में गहने भी मिले। सीबीआई को डीआईजी की 15 प्रॉपर्टी और लग्जरी गाडि़यों के डॉक्यूमेंट्स भी मिले है। डीआईजी की चंडीगढ़ कोठी में सीबीआई की टीमें अभी भी जांच कर रही हैं। भुल्लर को मोहाली स्थित डीआईजी ऑफिस से पकड़ने की सूचना है लेकिन अभी तक जांच एजेंसी ने औपचारिक पुष्टि नहीं की है। डीआईजी पर दर्ज स्नढ्ढक्र की कॉपी भी सामने आई है। जिसमें स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता ने आरोप लगाया कि डीआईजी ने उसे ऑफिस बुलाकर गुस्से में फटकारा। डीआईजी ने बिचौलिए कृष्नु के जरिए उससे बार-बार रिश्वत मांगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी डायरेक्टर जनरल बने मयंक श्रीवास्तव

Share राज्य शासन ने आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को एसएआई प्रतिनियुक्ति के लिए दी मंजूरी राजस्थान …

Leave a Reply