कोरबा,16 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए कोरबा यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की। टीम ने शारदा विहार चौक के पास सड़क के दोनों ओर फैले दुकानों के अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को समझाइश दी। त्यौहारों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने दुकानदारों से कहा कि वे अपने सामान को दुकान की सीमा के भीतर रखें, ताकि सड़क पर आने-जाने वालों को परेशानी न हो। इस दौरान पुलिस ने कई दुकानदारों को मौके पर चेतावनी भी दी, कि यदि वे बार-बार सड़क पर कब्जा करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान का नेतृत्व डीएसपी डी.के. सिंह, यातायात थाना प्रभारी तेज यादव और नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी इम्तियाज ने किया। संयुक्त टीम ने लोगों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं और शहर की साफ-सुथरी एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।अधिकारियों ने बताया कि दीपावली तक शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, ताकि त्यौहार के दौरान किसी प्रकार की यातायात से संबंधित समस्या या अव्यवस्था न हो।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur