Breaking News
filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अम्बिकापुर@पुरनगर निगम की सामान्य सभा में जमकर हंगामा,पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक

Share

अम्बिकापुर,16 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक गुरुवार को सरगुजा सदन में सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत से ही माहौल गरमा गया जब नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने छह माह में सामान्य सभा नहीं बुलाने का आरोप लगाया। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर बिना नोटिस दिए ठेला-गुमटी हटाने और कार्रवाई के दौरान लोगों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि त्योहार के समय इस प्रकार की कार्रवाई आम जनता के लिए असहज है। जवाब में पीडब्ल्यूडी प्रभारी मनीष सिंह ने कहा कि जाम से परेशान जनता के हित में यह निर्णय लिया गया है और ठेला-गुमटी वालों के लिए पुराने बस स्टैंड में वैकल्पिक स्थान निर्धारित किया गया है। विपक्ष ने सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई न होने का भी मुद्दा उठाया। शफी अहमद ने आरोप लगाया कि अधिकांश समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। उन्होंने नगर पालिका स्कूल की जर्जर हालत का मुद्दा उठाते हुए निगम आयुक्त से जवाब मांगा। आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण कराया गया है, जिस पर विपक्ष ने सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर विपक्ष ने सत्तापक्ष पर बड़ा आरोप लगाया। शफी अहमद ने कहा कि सत्ता पक्ष के वार्डों में 16 करोड़ रुपये जबकि विपक्ष के वार्डों में केवल ढाई करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। उन्होंने सडकों की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई। इसके जवाब में मनीष सिंह ने पूर्व कांग्रेस शासन पर पलटवार करते हुए कहा कि 10 वर्षों तक नगर निगम में कांग्रेस का शासन रहा, तब मरम्मत होती तो आज हालात ऐसे नहीं होते।
दोनों पक्षों के बीच जमकर बहशबाजी
सभा में महिला महिमामंडन को लेकर भी विवाद हुआ। सत्ता पक्ष के एक पार्षद द्वारा प्रदेश सरकार व निगम की प्रशंसा पर विपक्ष ने आपत्ति जताई और कहा कि सदन प्रचार का मंच नहीं है, जबकि जनता गड्ढों से जूझ रही है।कुल मिलाकर नगर निगम की यह सामान्य सभा आरोप-प्रत्यारोप,आरोपों के जवाब और जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों के कारण बेहद हंगामेदार रही। विकास कार्य, अमृत मिशन,मास्टर प्लान,गुमटी हटाना, और वार्डों में भेदभाव जैसे कई गंभीर विषयों पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने रहे।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply