Breaking News

रायपुर,@एकता परेड 2025 में छत्तीसगढ़ की झांकी चयनित

Share


बस्तर की बदलती तस्वीर दिखेगी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परेड में…
रायपुर,15 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के लिए एक गर्व का क्षण सामने आया है। 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुजरात के एकता नगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) में आयोजित होने वाली एकता परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन हुआ है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में छत्तीसगढ़ के साथ जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र,मणिपुर, उत्तराखंड,अंडमान-निकोबार,पुडुचेरी, एनडीआरएफ और एनएसजी की झांकियां भी शामिल की गई हैं।
बस्तर की बदलती पहचान बनेगी झांकी का केंद्रः मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर जनसम्पर्क विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह चयन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता और विकास यात्रा की राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति है।

इस वर्ष छत्तीसगढ़ की झांकी का थीम बस्तरः बदलाव की राह पर होगा,जिसमें इस क्षेत्र की पारंपरिक अस्मिता और आधुनिक विकास के समन्वय को दर्शाया जाएगा।
झांकी का मूल संदेश होगाः बस्तर अब बदल रहा है— संघर्ष से विकास की ओर,भय से विश्वास की ओर। यह दिखाया जाएगा कि कैसे कभी संघर्ष और असमानता का प्रतीक रहा बस्तर अब शांति,समृद्धि और नव निर्माण की दिशा में अग्रसर है। यह झांकी न केवल सांस्कृतिक आत्मा को प्रस्तुत करेगी,बल्कि राज्य सरकार की नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और विकासोन्मुख नीतियों की सफलता की भी प्रतीक होगी।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply