जब हर बूथ मजबूत होगा, तभी सुशासन की सरकार फिर से बनेगी
नई दिल्ली,15 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को नमो ऐप के माध्यम से बिहार के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्हें राज्य में पूर्ववर्ती ‘जंगलराज’ की भयावह स्थिति की याद दिलाई और कहा कि युवाओं को यह बताना जरूरी है कि बिहार किस अंधेरे दौर से निकलकर आज विकास के पथ पर बढ़ा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने बूथों पर जाकर हर परिवार को केंद्र की योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूक करें और उपलब्ध वीडियो व आंकड़ों को साझा करें। मोदी ने कहा कि जब हर बूथ मजबूत होगा,तभी सुशासन की सरकार फिर से बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ‘मेरा बूथ,सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत नमो ऐप के माध्यम से बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर यह बताएं कि केंद्र सरकार की योजनाओं ने किस तरह से आम लोगों का जीवन आसान बनाया है। साथ ही,उन्होंने उन्हें यह भी याद दिलाया कि बिहार ने जंगलराज और नक्सलवाद के भय से कैसे मुक्ति पाई है और उस व्यवस्था को फिर लौटने नहीं देना है। प्रधानमंत्री ने कहा,आज बिहार के हर घर से एक ही आवाज सुनाई दे रही है—‘एकजुट एनडीए, एकजुट बिहार,फिर से बनेगी सुशासन की सरकार’। यह बिहार की जनता के वोट की ताकत है जिसने राज्य को राजद और कांग्रेस की बुरी नज़र से बचाया है, और यह फिर से होगा। उन्होंने कहा कि आज बिहार में बेहतर माहौल बना है और इसका सबसे बड़ा लाभ युवाओं को मिल रहा है। मोदी ने कहा, जो 18-25 साल के नौजवान हैं,उन्होंने वो दौर नहीं देखा जब शाम 7 बजे के बाद लोग घरों से निकलने से डरते थे, रेल की पटरियां उड़ाई जाती थीं और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे युवाओं को ‘जंगलराज’ के उस दौर की वास्तविकता से अवगत कराएं ताकि उन्हें आज के सुशासन की कीमत समझ में आए। प्रधानमंत्री ने गयाजी के भाजपा कार्यकर्ता ओम प्रकाश कुमार से बातचीत के दौरान बिहार की बेहतर हुई कानून-व्यवस्था का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आज बिहार में ऐसा शांतिपूर्ण वातावरण है कि चुनाव कवरेज के लिए दिल्ली से आने वाले पत्रकार भी रात में निःसंकोच रिपोर्टिंग कर सकते हैं जबकि पहले ऐसा सोचना भी मुश्किल था। मोदी ने कहा कि भाजपा की सफलता का आधार बूथ स्तर की ताकत है। उन्होंने कहा, मेरा बूथ, सबसे मजबूत- यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि हमारी जमीनी सफलता की सबसे मजबूत कड़ी है। बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, वैसे ही जब हर बूथ मजबूत होता है तभी पार्टी विजयी होती है।
प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे केंद्र की योजनाओं के लाभों का प्रसार करें। उन्होंने कहा, अपने फोन में डेटा रखें, हर परिवार को बताएं कि कैसे जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और जीएसटी सुधारों ने लोगों के जीवन को बदला है।”
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur