CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 85

जशपुर@बाड़ी में बिजली के करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई खेत जा रहे युवक की मौत

Share


पड़ोसी ने खेत के चारों ओर कर दिया था नंगे तार बिजली की सप्लाई,

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जशपुर,15 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के कस्तूरा गांव में अपने धान की खेत की ओर जा रहे 26 साल के युवक असलम एक्का की पड़ोसी किसान के द्वारा बाड़ी के चारी ओर बिछाए गए करेंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी खेत मालिक बलेरियम एक्का उम्र 53 वर्ष,निवासी खूंटीटोली, गिरजाबस्ती कस्तूरा के विरुद्ध बीएनएस की धारा 105 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार की जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिजली तार को भी जप्त किया है। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर दुलदुला पुलिस ने पूरे मामले की जांच में पाया कि,मृतक असलम एक्का के दोनों हाथ व सीने में करंट से जलने पर अत्यधिक काला निशान हो गया था,जो कि हाई वॉल्टेज करंट से ही हो सकता था, सोलर झटका मशीन से उतना करंट नहीं प्रवाहित हो सकता था। डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट आने पर,रिपोर्ट में बताया गया कि मृतक की मृत्यु हाइवोल्टेज बिजली की करंट लगने से हुई है। जिससे पुलिस के सामने स्थिति स्पष्ट हो गई कि मृतक की मृत्यु बिजली करेंट लगने से हुई है,न कि सोलर झटका मशीन के करंट से। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर पुलिस के द्वारा मृतक के पिता,ग्रामीणों, गवाहों तथा घटना स्थल के खेत के मालिक आरोपी बलेरियम एक्का से बारीकी से पूछताछ करते हुए जांच विवेचना की जा रही थी। जांच विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि, उक्त घटना दिनांक को आरोपी बलेरियम एक्का जो कि गांव का एक ग्रेजुएट व्यक्ति है, के द्वारा असावधानी पूर्वक यह जानते हुए कि उसके उक्त कृत्य से जान माल की हानि हो सकती है, फिर भी अपने खेत से लगभग 800 मीटर की दूरी पर स्थित बिजली के खंभे से, बिना बिजली विभाग के अनुमति के, तार जोडक¸र,हाई वॉल्टेज करंट,अपने सब्जी बाड़ी खेत के चारों ओर घेरा गया।
अर्थात सोलर झटका करंट के नंगे तार में हाई वॉल्टेज करंट को प्रवाहित किया गया थाए जिसके चपेट में आने से मृतक असलम एक्का जो कि आरोपी के सब्जी बाड़ी के बगल में स्थित अपने खेत में जा रहा था, की करंट से झुलसकर मृत्यु हो गई।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply