गिरफ्तारी के डर से लुक छिप कर मुंबई में रह रहा था आरोपी
शंकरगढ़/ बलरामपुर,15 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। जिले के शंकरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राथी रूपेश अग्रवाल पिता ओम अग्रवाल निवासी शंकरगढ़ 41वर्ष के द्वारा शंकरगढ़ थाने में 11/12/2020को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 10/12/2020 को अपने निवास स्थान शंकरगढ़ में शान्तिपाठ करवाने के लिए स्वयंभू बाबा संजय शर्मा उर्फ सचितानद सिंह आशुतोष सिंह संजय मिश्रा अपने घर बुलाया था, प्राथी के बुलावे पर संजय शर्मा उर्फ सच्चिदानंद, आशुतोष सिंह, संजय मिश्रा, अपने स्कॉर्पियो वाहन क्र . एम. पी.19सी.बी.9280 से लगभग दोपहर 1.30बजे प्राथी रूपेश अग्रवाल के घर पूजा पाठ कराने आय थे, प्राथी रूपेश अग्रवाल के द्वारा स्वयंभू बाबाओं के कहने पर चांदी की गणेश जी की मूर्ति एवं लक्ष्मी जी की मूर्ति के साथ साथ एक लाख इकहत्तर हजार रुपए थाली में रख कर पूजा पाठ सम्पन्न कराया गया।
स्वयंभू बाबाओं की योजना कुछ और ही था, स्वयंभू बाबाओं के द्वारा अपनी योजना के अनुरूप प्राथी को किए गए पुजा पाठ के समाग्री को किसी नदी में प्रभावित करने को कहकर प्राथी रूपेश अग्रवाल एवं उनके साथी इंद्रदेव को अपनी ही गाड़ी में बैठाकर भोरन नदी पहुंचे प्राथी रूपेश अग्रवाल जैसे ही पूजा समाग्री विसर्जन के लिए आगे बढ़े योजना को अंजाम देने को आतुर स्वयंभू बाबाओं ने धक्के देकर प्राथी को जमीन पर गिराकर प्राथी रूपेश अग्रवाल के गले से लगभग तीन तोला का सोने के चैन के साथ साथ नगद एक लाख इकहत्तर हजार रुपए चांदी के गणेश जी एवं लक्ष्मी जी की मूर्ति की लूटा मार कर घटना स्थल से रफूचकर हो गए। घटना स्थल पर नेटवर्क ना होने के कारण प्राथीअपने परिजनों से मोबाईल फोन पर कोई संपर्क नहीं कर पाए,नेटवर्क में आने पर प्राथी रूपेश अग्रवाल द्वारा अपने परिजनों को अपने ऊपर हुए घटना के बारे में जानकारी दी,परिजनों के द्वारा बाबाओं की काफी बिन की गई,लेकिन स्वयंभू बाबाओं का कोई अता पता मिलने पर प्राथी द्वारा शंकरगढ़ थाने आकर घटना की सूचना दी गई, प्राथी रूपेश अग्रवाल की रिपोर्ट पर शंकरगढ़ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अपराध क्र.132/2020,धारा 392420, वी भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर एक आरोपी असुतोष सिंह पिता कमलाकर उम्र 36वर्ष निवासी इटावरी थाना जवा, जिला रीवा (म. प.) से 10100, रु. एवं स्कॉर्पियो वाहन क्र . (म. प.) 19 सी.बी.9280,वीवो मोबाइल, एक जोड़ी लकड़ी का चप्पल (खड़ाऊ) यू पी 64सी के,5464का नंबर प्लेट,पूजा पाठ में लाई जाने वाली माला को 12/12/2020/जप्त कर आशुतोष सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। पुलिस को फरार चल रहे आरोपी बाबाओं को सरगर्मी से तलाश थी,आधुनिक तकनीकी अपनाकर पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय मिश्रा को मुंबई (महाराष्ट्र) गिरफ्तार कर बलरामपुर (छ.ग.) लाकर आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी संजय मिश्रा पिता बैद्यनाथ मिश्रा उम्र 38 वर्ष निवासी इटावरी थाना जवा जिला रीवा (म प) को गिरफ्तार कर जे एफ सी न्यायालय राजपुर में पेश कर रिमांड पर लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल, सऊनि राफेल तिर्की,आर. अशोक गोयल, आर. सुखलाल सिंह का योगदान रहा।शंकरगढ़ पुलिस ने 5 वर्षों से फरार चल रहे लुट के आरोपी को किया गिरफ्तार।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur