संदेही यात्री से ढाई किलो से ज्यादा सोने के जेवर-बिस्किट-चांदी जब्त
बिलासपुर,14 अक्टूबर 2025। बिलासपुर से इतवारी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री से करीब 3 करोड़ का सोना-चांदी पकड़ाया है। 13 अक्टूबर को नरेश पंजवानी (55) ट्रेन में सफर कर रहे थे। इस दौरान वे अपने पास के एक थैला रखे हुए थे। जिसमें करोड़ों की ज्वेलरी भरी हुई थी। आरपीएफ को इसकी सूचना मिलते ही उसे पकड़ लिया। रेलवे सुरक्षा बल टास्क टीम ने आमगांव-गोंदिया के बीच एस-6 कोच में बैठे नरेश पंजवानी से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया। जिसके बाद बैग की तलाशी लेने पर 3.37 करोड़ मूल्य के जेवरात बरामद हुए। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वह गोंदिया का रहने वाला है।
नागपुर आरपीएफ ने की कार्रवाई : बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस में सफर के दौरान नागपुर आरपीएफ की टास्क टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रेन के एस-6 कोच में एक संदिग्ध व्यक्ति सफर कर रहा है। जिसके पास बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के जेवरात हैं। खबर मिलते ही टास्क टीम एक्टिव हो गई। इस दौरान टीम ने आमगांव-गोंदिया के बीच एस-6 कोच में एक व्यक्ति से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया।
उसके थैले की तलाशी लेने पर सोने और चांदी के जेवरात और सोने की बिस्किट भी मिले। दिवाली पर्व से पहले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) टास्क टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक संदेही यात्री से सोने एवं चांदी के करीब 3.37 करोड़ मूल्य की ज्वेलरी व बिस्किट बरामद की है। गहनों के बिल और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उसके खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरपीएफ की टीम ने संदिग्ध से पूछताछ की तब उसने बताया अपना नाम नरेश पंजवानी (55) बताया। वह गोंदिया के श्रीनगर बम्बा भवन के पास रहता है। उसके पास रखे थैले में मिले सोने के ज्वेलरी का कुल वजन लगभग 2 किलो 683 ग्राम है, जिसकी कुल कीमत लगभग 3.27 करोड़ है। वहीं, चांदी की ज्वेलरी कुल वजन 7 किलो 440 ग्राम जिसकी कुल कीमत लगभग 10.44 लाख है। दोनों को मिलाकर कुल कीमत 3.37 करोड़ रुपए के जेवरात हैं।
बिल और दस्तावेज नहीं दिखाया, कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई
पूछताछ के दौरान संदेही व्यक्ति से जब्त सोने और चांदी के संबंध के बिल और दस्तावेज की मांग की गई। लेकिन, उसके पास कोई बिल और रसीद नहीं था। लिहाजा, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ने नागपुर के राजस्व खुफिया निदेशालय के समक्ष संदेही को पेश। जिस पर टीम ने सोने और चांदी के आभूषणों को जब्त कर कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं, ये सोना-चांदी किसका है, इस पर अभी जांच जारी है। नागपुर की टीम मामले में आगे की जांच कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur