Breaking News

बिलासपुर@698 नशीली टैबलेट के साथ तस्कर पकड़ाया,डॉक्टर की पर्ची के बिना व्यवसायी ने बेची दवाई

Share


बिलासपुर,14 अक्टूबर 2025। बिलासपुर में पुलिस ने नशीली टैबलेट समेत प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह डॉक्टर की पर्ची के बिना मेडिकल स्टोर से थोक में दवाइयां खरीदकर युवाओं को नशा करने के लिए बेचता था। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी से नशीली टैबलेट,कार और मोबाइल समेत तीन लाख 14 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। टीआई राहुल तिवारी को जानकारी मिली कि, सोमवार घुटकू के महामाया पारा निवासी आरिफ मोहम्मद (24) अपनी कार में नशीली दवाइयां लेकर जा रहा है। खबर मिलते ही पुलिस ने घुटकू मेन रोड के पास घेराबंदी कर कार सवार युवक को पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर उसके पास से प्रतिबंधित 698 टैबलेट बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले आई। इस दौरान उसने बताया कि, वह नेहरू चौक स्थित रिया मेडिकल के संचालक निशांत गोस्वामी से नशीली दवा खरीद कर कार से घुटकू जा रहा था।
उसके बताए अनुसार पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक निशांत गोस्वामी को भी पकड़ लिया। वह डॉक्टर की पर्ची के बिना आरोपी को बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित टैबलेट बेच रहा था।
10 गुना अधिक रेट में बेचता है आरोप : पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवा खरीद कर नशे के आदी युवाओं को 10 गुना अधिक कीमत पर बेचता है। पुलिस उसके मोबाइल को जब्त कर जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply