छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में मोस्ट-वांटेड था,महाराष्ट्र में 60 नक्सलियों का सरेंडर
जगदलपुर,14 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पोलित ब्यूरो मेंबर मोजुल्ला उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा समेत 60 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। भूपति बड़े कैडर का नक्सली है। यह छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश,तेलंगाना और महाराष्ट्र में मोस्ट वांटेड है। इस पर करीब 6 डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। भूपति ने सोमवार रात 10 बजे 3 दंडकारण्य क्षेत्रीय समिति के सदस्य और 10 संभागीय समिति के सदस्यों समेत 60 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया है। गढ़चिरौली पुलिस को 54 हथियार सौंपे हैं। इनमें 7एके-47 और 9 आईएनएसएएस राइफलें शामिल हैं। वहीं इससे 20 दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 71 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। इनमें 21 महिला और 50 पुरुष नक्सली शामिल थे। 30 नक्सलियों पर 64 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वालों में डिवीजन कमेटी मेंबर और एरिया कमेटी मेंबर रैंक के नक्सली हैं। कई नक्सली ऐसे हैं जो बड़ी मुठभेड़ों में भी शामिल रहे हैं। इससे अलावा सुरक्षाबलों ने 23 सितंबर को नारायणपुर जिले में सेंट्रल कमेटी के दो माओवादी लीडर राजू दादा और कोसा दादा को मार गिराया था। इनपर 1.8-1.8 करोड़ का इनाम था। दोनों नक्सली महराबेड़ा में 27 सीआरपीएफ जवानों की हत्या,बुकिनतोर ब्लास्ट में 4 जवानों की शहादत में शामिल थे। इसके साथ ही जोनागुडेम और टेकलगुड़ा में 22-22 जवानों की हत्या में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ में 16, आंध्रप्रदेश में 2,तेलंगाना में 4 और महाराष्ट्र में 5,कुल 27 गंभीर मामले दर्ज हैं। तेलंगाना से बस्तर आए नक्सलियों ने यहां के आदिवासियों को हथियार पकड़वाए और खुद के लिए सुरक्षा कवच तैयार किया। अब पुलिस फोर्स के साथ फ्रंट लाइन में बस्तर के ही नक्सली लड़ रहे और मारे जा रहे हैं। तेलुगु कैडर के नक्सली बचकर निकल रहे हैं। हमेशा यह बात उठी है कि बस्तर के नक्सलियों का इस्तेमाल ढाल के रूप में किया जा रहा है। तेलंगाना का कोईएसीएम, डीवीसीएम रैंक का युवा नहीं है जो लड़ाकू हो। या यूं कहें कि वहां फ्रंट लाइन में लड़ने वालों की संख्या लगभग खत्म हो गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur