कोरबा,14 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। कोरबा में कटघोरा-बिलासपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी घायल हुए है। यह घटना शाम करीब 4 बजे चैतमा चौकी क्षेत्र के सुंदरा नाला के पास हुई। चैतमा चौकी प्रभारी अफसर खान के मुताबिक, मृतक की पहचान उदयपुर जिले के केतमा थाना अंतर्गत उमदेवा चौकी क्षेत्र निवासी सुमन साय अगरिया (45) के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी संगीता अगरिया (42) और 15 वर्षीय बेटी कृष्णा के साथ बाइक (सीजी-15-बीडब्ल्यू-5988) पर पाली के नोनबिर्रा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां से वापस उदयपुर जा रहे थे। सुंदरा नाला के ऊपर से गुजरते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गए। हेलमेट पहने होने के बावजूद सुमन साय को सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटी को भी चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल मां-बेटी को तुरंत पाली अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्यूरी भेजा गया। दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur