निफ्टी 25,150 के नीचे आया,मेटल और बैंकिंग सेक्टर सबसे ज्यादा गिरे
नई दिल्ली,14 अक्टूबर 2025। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में और तेजी आई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली शुरू हो जाने के कारण दोनों सूचकांक गिर कर लाल निशान में पहुंच गए। बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 800 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी भी ऊपरी स्तर से करीब 250 अंक लुढ़क गया। हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की,इसके बावजूद शेयर बाजार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.36 प्रतिशत और निफ्टी 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। मंगलवार को दिन भर के कारोबार के दौरान रियल्टी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, मेटल और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल,कैपिटल गुड्स,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,एफएमसीजी,हेल्थकेयर,आईटी, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में मंगलवार को तेजी का रुख बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी मंगलवार को लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा,जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ मंगलवार को कारोबार का अंत किया। मंगलवार को शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार को कारोबार के बाद घट कर 459.40 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 462.46 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को मंगलवार को कारोबार से करीब 3.06 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। मंगलवार को दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,334 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,336 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,871 शेयरों में गिरावट का रुख रहा,वहीं 127 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में मंगलवार को 2,833 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 720 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,113 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर बढ़त के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को 77.49 अंक की मजबूती के साथ 82,404.54 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 246.32 अंक की मजबूती के साथ 82,573.37 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने थोड़ी देर में ही लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 800 अंक फिसल कर 545.43 अंक की कमजोरी के साथ 81,781.62 अंक तक गिर गया। इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 250 अंक की रिकवरी करके 297.07 अंक की गिरावट के साथ 82,029.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने मंगलवार को 50.20 अंक उछल कर 25,277.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही ये सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट से 83 अंक की मजबूती के साथ 25,310.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक दोपहर 1 बजे के करीब ऊपरी स्तर से लगभग ढाई सौ अंक लुढ़क कर 166.80 अंक की गिरावट के साथ 25,060.55 अंक के स्तर तक आ गया।
इसके बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी निचले स्तर से करीब 85 अंक की रिकवरी करके 81.85 अंक की कमजोरी के साथ 25,145.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से मैक्स हेल्थकेयर 1.59 प्रतिशत, विप्रो 1.34 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.18 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.15 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ मंगलवार को टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.99 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.71 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.70 प्रतिशत, टीसीएस 1.56 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 1.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur