Breaking News

अम्बिकापुर,@फरार एनडीपीएस आरोपी दम्पति चांदो से गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,14 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। केंद्रीय जेल अंबिकापुर से फरार एनडीपीएस मामले की विचाराधीन महिला बंदी आरती सोनी और उसके पति मनोज सोनी को कोतवाली पुलिस ने साढ़े चार माह बाद बलरामपुर जिले के चांदो से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दंपती चांदो बाजार के पास एक किराए के मकान में छिपकर रह रहे थे। आरती सोनी को एनडीपीएस एक्ट के तहत 12 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। उसे पथरी की शिकायत पर जेल चिकित्सकों की सलाह पर 30 मई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था। 31 मई को ऑपरेशन निर्धारित था, लेकिन इससे पहले 30 मई की देर रात 1 से 2 बजे के बीच वह महिला प्रहरी साधना एक्का को चकमा देकर फरार हो गई थी। इसकी तत्काल सूचना जेल प्रबंधन को दी गई थी,जिसके बाद मणिपुर थाने में बीएनएस की धारा 262 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने महिला के खैरबार स्थित निवास सहित कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच आरोपी दंपती द्वारा अवैध रूप से बनाए गए एक ठिकाने को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ढहा भी दिया, फिर भी दोनों पकड़ से बाहर रहे। कोतवाली पुलिस को हाल ही में सूचना मिली कि फरार दंपती बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चांदो में छिपे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर शाम चांदो में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आरती सोनी की निगरानी के लिए तैनात महिला प्रहरी की ड्यूटी रात 10 से 2 बजे तक थी, लेकिन ड्यूटी के दौरान ही महिला फरार हो गई थी। घटना के बाद जेल प्रहरी साधना एक्का ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरार दंपती को पकडऩे पुलिस लगातार प्रयासरत थी और आखिरकार उनकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि फरारी के दौरान आरोपियों को किन लोगों से मदद मिली और क्या उन्होंने किसी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply