Breaking News

अम्बिकापुर,@कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयनः चार दिवसीय रायशुमारी पूरी,नवंबर में होगा नाम का ऐलान

Share

अम्बिकापुर,14 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन को लेकर चार दिन चली गहन रायशुमारी मंगलवार को संपन्न हो गई। जशपुर जिले के लिए रवाना होते समय मुख्य पर्यवेक्षक एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने बताया कि जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा नवंबर माह के पहले पखवाड़े में कर दी जाएगी। कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय नेतृत्व ने 4 सदस्यीय पर्यवेक्षक दल गठित किया था, जिसमें श्री ठाकुर के साथ पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, विधायक सावित्री मंडावी एवं संगठन महामंत्री अमरजीत चावला शामिल थे। पर्यवेक्षक दल ने 11 से 14 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न ब्लॉकों का दौरा कर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों और मीडिया से फीडबैक लिया। श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष चयन के लिए तीन प्रमुख मानदंड तय किए हैं — वह व्यक्ति जो पार्टी की विचारधारा से जुड़ा हो, आम जन के दुख-दर्द को समझता हो और जनसमस्याओं के लिए संघर्षशील हो। उन्होंने सरगुजा जिले में कांग्रेस संगठन को मजबूत और ऊर्जावान बताया।
चार दिवसीय दौरे की शुरुआत 11 अक्टूबर को प्रेसवार्ता से हुई, जिसमें दल ने चयन प्रक्रिया की जानकारी दी। उसी दिन जिला संगठन की बैठक लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की गई। 12 अक्टूबर को सामाजिक संगठनों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों जैसे अंबिकापुर शहरी, ग्रामीण और लखनपुर से बातचीत की गई। 13 अक्टूबर को उदयपुर, लुंड्रा और धौरपुर ब्लॉकों में चर्चा के बाद रात में जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों से सीधी मुलाकात की गई।
अंतिम दिन दरिमा,मैनपाट,बतौली और सीतापुर ब्लॉकों का दौरा कर रायशुमारी पूरी की गई। पर्यवेक्षक दल ने स्थानीय मीडिया से भी संवाद कर संगठन की स्थिति और संभावित नामों पर प्रतिक्रिया ली। झारखंड में इस प्रक्रिया के 15-20 दिन बाद जिलाध्यक्ष घोषित किए गए थे, ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही नाम सामने आने की उम्मीद है।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply