कांकेर,13 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के पखांजूर में आत्मसमर्पित नक्सली जोड़े ने विवाह कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया। पखांजूर थाना परिसर में यह शादी संपन्न हुई, जहां कभी हथियार थामने वाले हाथ आज मेहंदी से सजे थे। सागर हिरदो और सचिला मांडवी नामक इस जोड़े ने अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया। थाना परिसर को फूलों से सजाया गया था और मंडप में पारंपरिक रीति-रिवाजों से फेरे और माला बदलने की रस्में पूरी की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट और गोंडाहुर थाना प्रभारी ने इस पहल में अहम भूमिका निभाई। सागर 2014 में नक्सल संगठन से जुड़ा था और उसने दिसंबर 2024 में पखांजूर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur