- एक मंत्री के सहायक का रास्ते में अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाना के मामले ने पकड़ा राजनीतिक तुल नेशनल हाईवे जाम करके किसी मंत्री और सांसद के आगमन पर पटाखा फोड़ने पर क्यों नहीं लेता कोई संज्ञान?
- क्या न्यायालय सिर्फ ऐसे ही मामलों में फैसला सुनाएगी या फिर मंत्री,सांसद और विधायक के आगमन पर फुटने वाले पटाखे पर भी पाबंदी लग सकेगी?
- नेशनल हाईवे पर अवरोध उत्पन्न करने वाले पर नहीं होती कोई कार्यवाही लेकिन दो व्यक्ति एक मोहल्ले की गली की सड़क पर मना लिए जन्मदिन तो हो गया राजनीतिक बवाल?
- क्या न्यायालय सिर्फ ऐसे ही मामलों में फैसला सुनाएगी या फिर मंत्री,सांसद और विधायक के आगमन पर फुटने वाले पटाखे पर भी पाबंदी लग सकेगी?
- नेशनल हाईवे पर अवरोध उत्पन्न करने वाले पर नहीं होती कोई कार्यवाही लेकिन दो व्यक्ति एक मोहल्ले की गली की सड़क पर मना लिए जन्मदिन तो हो गया राजनीतिक बवाल?


–संवाददाता-
एमसीबी/चिरमिरी,13 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। नवीन जिले एमसीबी के मनेंद्रगढ़ विधानसभा से विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के सहायक अपनी धर्मपत्नी का जन्मदिवस उत्साह प्रदर्शित कर मुसीबत में फंस गए हैं और उनके ऊपर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जो इसलिए दर्ज की गई पुलिस प्राथमिकी है क्योंकि उन्होंने अपने मोहल्ले की सड़क पर ही अपनी गाड़ी के सामने के भाग में केक रखकर अपनी पत्नी से केक कटवाया था और उन्होंने सड़क पर आतिशबाजी भी की थी,मामला मंत्री के सहायक से जुड़ा था इसलिए मामला राजनीतिक हो गया और इसे गलत ठहराया गया और हो हल्ला देखकर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी जो माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के उल्लंघन का अपराध मानते हुए दर्ज पुलिस प्राथमिकी के रूप में दर्ज हुई, मंत्री के निज सहायक का मामला था मामले का तूल पकड़ना भी तय था और हुआ भी वैसा ही और जमकर राजनीतिक बयानबाजी भी सामने आई लेकिन इस बीच इस विषय में कोई बयान सामने नहीं आया कि केवल मंत्री के सहायक का ऐसा उत्साह प्रदर्शन ही माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन नहीं? माननीय न्यायालय के आदेश का उल्लंघन प्रतिदिन नजर आता है जो कई बार नजर आता है जिसमें यह देखने को मिलता है कि जब कोई मंत्री,सांसद,विधायक कहीं पहुंचता है तो समर्थक उसके स्वागत में राष्ट्रीय राज्यमार्ग में भी उत्साह प्रदर्शन करते हैं और पटाखे फोड़ते हैं और सड़क जाम करते हैं,अब सवाल यह है कि यदि मंत्री के निज सहायक यदि एक मोहल्ले की कम आवागमन वाली सड़क पर यदि अपनी पत्नी का जन्मदिवस उत्साह प्रदर्शित करते हैं वह केक काटते हैं अपनी गाड़ी पर और पटाखे भी सड़क पर फोड़ते हैं और ऐसा करना यदि अपराध है और न्यायालय के आदेश की अवमानना है तो क्या मंत्री,सांसद,विधायक के आगमन पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर किया जाने वाला उत्साह प्रदर्शन क्या न्यायालय के आदेश की अवहेलना के अंतर्गत नहीं आता। पूरे मामले में मंत्री के निज सहायक की पत्नी के जन्मदिवस उत्साह आयोजन मामले में जो राजनीति देखने को मिली क्या वह मंत्री,सांसद, विधायक के आगमन पर होने वाले उत्साह आयोजनों जिसमे सड़क जाम की स्थिति नजर आती है क्या उसमें भी अब बयान सुनने को मिलेंगे, क्या ऐसे मामलों में भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज होगी,या फिर मंत्री के निज सहायक पर की गई राजनीति आखिरी होगी और बड़े लोगों के आगमन पर होने वाले उत्साह आयोजन सड़क पर होते रहेंगे।
मामले में प्राथमिकी तो की गई पुलिस द्वारा दर्ज लेकिन न आरोपी का नाम लिखा न गाड़ी नंबर
मंत्री के निज सचिव ने सड़क पर सड़क जाम करके अपनी पत्नी का जन्मदिवस मनाया यह मुद्दा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरता नजर आया,पूरे मामले में राजनीति भी खूब नजर आई वहीं जब राजनीति हुई और मामला तुल पकड़ता नजर आया पुलिस ने भी मामले में तत्परता दिखाई और पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली,वैसे पुलिस ने प्राथमिकी जो दर्ज की वह भी गजब की प्राथमिकी है,पुलिस ने सफेद कार के मालिक के नाम से प्राथमिकी दर्ज की और कई धाराएं प्राथमिकी अनुसार मामले में दर्ज की लेकिन सफेद कार का न नंबर लिखा है और न उसके मालिक का ही नाम प्राथमिकी में दर्ज किया है,वैसे बताया जाता है कि पुलिस मंत्री से जुड़ा मामला होने के कारण मजबूर हुई वहीं प्राथमिकी दर्ज कराने जब कोई नहीं पहुंचा तब उसने खुद एक आरक्षक से प्राथमिकी सूचना आधारित दर्ज कराई, वैसे मामले में राजनीति करने वालों ने भी केवल राजनीति तक ही मामले में अपनी भूमिका निभाई न प्राथमिकी दर्ज वह करने पहुंचे न उन्होंने कोई शिकायत ही की। पुलिस ने केवल प्राथमिकी दर्ज कर मामले को शांत करने का प्रयास किया।
मामले में उच्च न्यायालय बिलासपुर ने लिया संज्ञान
मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया है,हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अमितेंद्र प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। साथ ही सरकार को भी कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करें। वहीं सरकार की ओर से महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने कहा कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी भी की गई है।
विधि अनुसार कार्यवाही होगी श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़
मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी बयान दिया है,उन्होंने कहा कि संविधान देश का सभी के लिए है वह मैं स्वयं रहूं या मेरे निज सहायक, भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कार्यवाही होगी जिसमें संदेह की आवश्यकता नहीं है,स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे मामले में अपना पक्ष रखते हुए कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।
मेरे करीबियों ने गली की सड़क पर फोड़े पटाखे,राजेंद्र दास निज सहायक स्वास्थ्य मंत्री
मामले में स्वास्थ्य मंत्री के निज सहायक राजेंद्र दास ने भी बयान दिया है,उन्होंने कहा कि पटाखे उनके करीबियों ने गली की सड़क पर फोड़े हैं,कांग्रेस का यह आरोप की पटाखे राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर फोड़े गए यह सरासर गलत आरोप है,गली की सड़क को कांग्रेस मुख्य मार्ग बताकर बेवजह का आरोप लगा रही है।
मंत्री का निज सहायक होना ही क्या बन गई मुसीबत,वरना नहीं देता कोई ध्यान?
पूरे मामले में एक सवाल यह है कि क्या मंत्री का निज सहायक होना ही मात्र कारण बन गया जो निज सचिव पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज हुई वरना आम व्यक्ति या मंत्री, सांसद, विधायक होने पर ऐसा नहीं होता कोई ध्यान नहीं देता बात का बतंगड़ नहीं बनता, वैसे ऐसा कहना गलत भी नहीं है, मंत्री का निज सचिव होना ही पूरे मामले को तुल दे गया वरना ऐसे मामले रोज सामने आते हैं जब सड़कों पर पटाखे फोड़े जाते हैं या फिर सड़को पर गाड़ियों में रखकर केक काटे जाते हैं, मंत्री, सांसद, विधायक होने पर कोई ध्यान नहीं देता उसकी आदत बनी हुई है उनके आगमन पर ऐसा होना आम है इसलिए उनके कार्यक्रमों में ऐसे कृत्य तय रहते हैं इसलिए मामले में कोई ध्यान नहीं देता न मामला सुर्खियों में बनता नजर आता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur